जशपुर : नक्सल मुक्त जिला घोषित होने के बाद यहां मौजूद CRPF बटालियन को जशपुर से हटाकर बीजापुर स्थानांतरित किया जा रहा है. शासन के आदेश के बाद जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम नागरिक और व्यापारी संघ ने इसे रोकने के लिए कलेक्टर से मुलाकात की है.
दरअसल प्रदेश के उत्तर पूर्वी अंतिम छोर पर बसा जिला नक्सल मुक्त घोषित हो चुका है. लिहाजा यहां मौजूद CRPF के 81वीं बटालियन को जशपुर से हटा कर बीजापुर स्थानांतरित कर दिया गया है. जिसके लिए व्यपारियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री और गृहमंत्रालय भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही इसे रुकवाने की मंगा की है.
व्यापारियों में डर का माहौल
व्यापारियों ने आशंका जताई है कि CRPF सुरक्षा हटाए जाने से जिले में फिर से नक्सली गतिविधियों और आपराधिक तत्वों का जमावड़ा हो जाएगा. व्यापारियों ने बताया कि 10 साल पहले पड़ोसी राज्य झारखंड के नक्सली जिले में घटना को अंजाम देते थे. लेकिन CRPF के आने के बाद जिला शांत हुआ है. इस वजह से आम नागरिकों सहित व्यापारी वर्ग यहां से CRPF को नहीं हटने देना चाहते हैं.
पढे़:सूरजपुर : बहुजन क्रांति मोर्चा ने निकाली तिरंगा रैली, NRC और CAA का किया विरोध
व्यापारियों ने कहा कि 'उनकी मांग पूरी नहीं होने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी है. कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि मामले में जिले के प्रभारी मंत्री और DG CRPF से बात की जा रही है. शासन के निर्देशानुसार फैसला किया जाएगा.