ETV Bharat / state

जनजातीय समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सौंपा गया ज्ञापन - राज्यपाल अनुसुइया उइके

वेबसाइट में जनजातीय समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर जनजातीय समाज आक्रोशित है. समाज ने मामले को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

memorandum against objectionable remarks on tribal society
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 6:47 AM IST

जशपुर: जिले की सरकारी वेबसाइट में जनजातीय समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बातों के प्रकाशन पर जनजातीय समाज आक्रोशित है. गुरुवार को समाज ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. समाज के पदाधिकारियों ने सिटी कोतवाली में दोषियों के खिलाफ शिकायत करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पदाधिकारियों का कहना है कि 15 दिन के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

वेबसाइट में संस्कृति और विरासत की श्रेणी में जनजातीय समाज को लेकर आपत्तिजनक बातों का उल्लेख किया गया है. जनजातीय सुरक्षा मंच के प्रमुख और पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने बताया कि सरकारी वेबसाइट के एक पोस्ट में जनजाति की रूढ़ि प्रथा, परंपरा और समाज की संस्कृति के खिलाफ आपत्तिजनक लेख है. उन्होंने कहा कि जिले की सरकारी वेबसाइट में इस तरह का पोस्ट देखने के बाद सैकड़ों की संख्या में जनजाति समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

memorandum against objectionable remarks on tribal society
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

जनजातीय समाज को आहत करने का आरोप

जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ने कहा कि जिले की वेबसाइट में समाज की संस्कृति और आस्था के खिलाफ एक लेख प्रकाशित किया गया है. इससे समाज आहत है. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर एक विशेष समुदाय को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

हंगामा होने के बाद प्रशासन ने वेबसाइट से सारे पोस्ट हटा लिए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

जशपुर: जिले की सरकारी वेबसाइट में जनजातीय समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बातों के प्रकाशन पर जनजातीय समाज आक्रोशित है. गुरुवार को समाज ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. समाज के पदाधिकारियों ने सिटी कोतवाली में दोषियों के खिलाफ शिकायत करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पदाधिकारियों का कहना है कि 15 दिन के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

वेबसाइट में संस्कृति और विरासत की श्रेणी में जनजातीय समाज को लेकर आपत्तिजनक बातों का उल्लेख किया गया है. जनजातीय सुरक्षा मंच के प्रमुख और पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने बताया कि सरकारी वेबसाइट के एक पोस्ट में जनजाति की रूढ़ि प्रथा, परंपरा और समाज की संस्कृति के खिलाफ आपत्तिजनक लेख है. उन्होंने कहा कि जिले की सरकारी वेबसाइट में इस तरह का पोस्ट देखने के बाद सैकड़ों की संख्या में जनजाति समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

memorandum against objectionable remarks on tribal society
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

जनजातीय समाज को आहत करने का आरोप

जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ने कहा कि जिले की वेबसाइट में समाज की संस्कृति और आस्था के खिलाफ एक लेख प्रकाशित किया गया है. इससे समाज आहत है. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर एक विशेष समुदाय को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

हंगामा होने के बाद प्रशासन ने वेबसाइट से सारे पोस्ट हटा लिए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.