जशपुर: जिले की सरकारी वेबसाइट में जनजातीय समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बातों के प्रकाशन पर जनजातीय समाज आक्रोशित है. गुरुवार को समाज ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. समाज के पदाधिकारियों ने सिटी कोतवाली में दोषियों के खिलाफ शिकायत करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पदाधिकारियों का कहना है कि 15 दिन के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
वेबसाइट में संस्कृति और विरासत की श्रेणी में जनजातीय समाज को लेकर आपत्तिजनक बातों का उल्लेख किया गया है. जनजातीय सुरक्षा मंच के प्रमुख और पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने बताया कि सरकारी वेबसाइट के एक पोस्ट में जनजाति की रूढ़ि प्रथा, परंपरा और समाज की संस्कृति के खिलाफ आपत्तिजनक लेख है. उन्होंने कहा कि जिले की सरकारी वेबसाइट में इस तरह का पोस्ट देखने के बाद सैकड़ों की संख्या में जनजाति समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
जनजातीय समाज को आहत करने का आरोप
जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ने कहा कि जिले की वेबसाइट में समाज की संस्कृति और आस्था के खिलाफ एक लेख प्रकाशित किया गया है. इससे समाज आहत है. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर एक विशेष समुदाय को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
हंगामा होने के बाद प्रशासन ने वेबसाइट से सारे पोस्ट हटा लिए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.