जशपुर: रायगढ़ सांसद गोमती साय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर महादेव कावरे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस मंडावी, जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.
बैठक में सांसद गोमती साई ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, ग्रामीणों को पेंशन सभी का लाभ समय पर मिले इसका विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाएं पहुंचाएं ताकि हर वर्ग लाभान्वित हो सके. उन्होंने कहा, बैंक संबंधी शिकायतों पर हितग्राहियों के पेंशन भुगतान में किसी तरह की समस्या न हो इसका ध्यान रखा जाए. साथ ही जहां बैंक की दूरी ज्यादा है, वहां पर बैंक सखी के माध्यम से उनका पेंशन का भुगतान कराया जाए.
मनरेगा में 85 प्रतिशत लक्ष्य पूरा
कलेक्टर महादेव कावरे ने बैठक में बताया कि मनरेगा में 2020-21 में मार्च 2021 की स्थिति में मानव दिवस 54.79 दिया गया था. जिसमें 42.47 प्रतिशत किया जा चुका है. उपलब्धियों का प्रतिशत 78 प्रतिशत रहा है. मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2020-21 में मार्च 2021 में लक्ष्य 17350.17 राशि दिया गया है. इनमें 10789.55 राशि खर्च की गई है. दिसम्बर में 2020 की स्थिति में 12741.34 लक्ष्य दिया गया है. इनमें 10789.55 कुल 85 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है.
7855 समूह का गठन
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 7855 स्व-सहायता समूह का गठन किया गया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में बैंक लिंकेज 1248 समूह ने 1327.77 लाख लक्ष्य तय किया है. बैंक में जमा लिंकेज प्रकरण 1818 समूह ने 2162.20 लाख रुपए है. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत लक्ष्य 1978 लक्ष्य के साथ 1039 और 255 लोगों का प्लेसमेंट कराया गया है.
हितग्राहियों की संख्या 24,390
इसी प्रकार राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय वृद्धावस्था लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या 24390 है. राष्ट्रीय विधवा पेंशन से 5574 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है. दिव्यांग पेंशन योजना से 688 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है.