जशपुर: जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और उसे उद्योग के रूप में स्थापित करने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है. कुनकुरी जनपद क्षेत्र में स्थित मायाली डैम को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा.यहां आइलैंड और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाए जाने की प्लानिंग की जा रही है. जिसे लेकर कुनकुरी विधायक यूडी मिंज, कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर सहित वन मंडल अधिकारी श्रीकृष्ण जाधव और जिला पंचायत सीईओ केएस मंडावी के साथ मयाली डैम का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरन विधायक यूडी मिंज ने बताया कि मयाली डैम को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. डैम में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग जगह में छोट-छोटे आइलैंड बनाए जाएंगे. वहीं डेम के मेंड़ में सुंदर फूलों के साथ फलदार पौधे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही डेम में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की भी अच्छी संभावनाएं हैं. जिसके लिए जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के साथ विस्तृत चर्चा हुई है. जल्द ही यह जिले के लोगों के लिए बन कर तैयार होगा. इससे जिले का विकास होगा. रोजगार की साधन बढ़ेंगे.
लगातार किया जा रहा है सौंदर्यीकरण
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि जशपुर जिले में पर्यटन की भरपूर संभावना है. जिसके कारण पर्यटन के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वर्तमान में मयाली डैम के विकास की योजना पर काम हो रहा है. आने वाले समय मे यह एक अच्छा पर्यटन केंद्र बनेगा. वहीं वन मंडल अधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि वन विभाग ने मयाली नेचर कैम्प के रूप में इसका विकास किया है. इसे और बेहतर बनाया जाएगा, जिससे टूरिस्ट यहां आते रहेंगे. इस जगह को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करने अभी कई काम किए जा रहे हैं.
पढ़ें- सरकारी कार्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाया गया हैंडवॉश यूनिट
क्या है फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
पानी में तैरने वाले रेस्टोरेंट को फ्लोटिंग रेस्टोरेंट कहा जाता है. जहां खाने की व्यवस्था होती है. यहां कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं और इस तैरते रेस्टोरेंट में परोसा जाता है. तैरते हुए रेस्टोरेंट में बैठ कर पर्यटन का आनंद उठाया जा सकता है. साथ ही प्रकृति के बीच सुकून महसूस किया जा सकता है.