जशपुर: जिले के कुनकुरी में फर्नीचर दुकान और घर में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई. इस आग में पूजा प्लाईवुड, पूजा ड्रेसेस जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. आग आज सुबह 3 बजे कुनकुरी शहर के बीचोबीच मेन मार्केट में प्रतिष्ठित व्यापारी शिवकुमार बंग के पुराने मकान में लगी. जिसके निचले हिस्से के अलावा ऊपरी हिस्से में करोड़ों के प्लाइवुड व हार्डवेयर के सामानों के साथ फर्नीचर भी जलकर खाक हो गए. इसी मकान के बगल में उसी परिवार के श्यामसुंदर बंग का पूजा ड्रेसेस नाम से कपड़े की दुकान थी. वो भी जलकर खाक हो गई.
जशपुर के कुनकुरी में भीषण आग: आगजनी की घटना में व्यापारी शिव बंग की पत्नी रचना बंग की मौत हो गई. बताया जा रहा है क आग लगने के बाद श्यामसुंदर बंग व गंभीर बिमारी से जूझ रही उनकी पत्नी की सेवा में लगी नर्स ने बच्चों को बाहर निकाला. लेकिन आग की लपटें इतनी तेजी से बढ़ी कि वे रचना बंग को घर के अंदर से निकाल नहीं पाए. जिससे जलकर उनकी मौत हो गई. लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
जशपुर में कार और पिकअप में टक्कर: हादसे के बाद कार में लगी आग, महिला डॉक्टर समेत पांच लोग घायल
घटना की सूचना मिलते ही कुनकुरी विधायक यूडी मिंज, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, एसपी विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, एसडीएम रवि राही, नगर सेना अधिकारी शयोग्यता साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे. राजस्व विभाग की टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर मुआवजा के लिए प्रकरण तैयार कर लिया है.