ETV Bharat / state

शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा जशपुर

जशपुर में अब 12 घंटे बाजार बंद रहेंगे. यानी शाम 6:00 बजे से सुबह की 6:00 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि पूर्व में जारी आदेश में रात्रि 8:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. इस दौरान 8:00 बजे दुकानें बंद की जा रही थी, लेकिन अब शाम 6:00 बजे ही सारी दुकानें बंद कर दी जाएंगी.

markets will remain closed in jashpur
जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 10:24 PM IST

जशपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 4 दिन में जशपुर जिले में 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कई बड़े फैसले लिए हैं. संक्रमण की रोकथाम और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में नाइट कर्फ्यू में संशोधन करते हुए शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सब बंद रखने के आदेश दिए हैं. मुख्य बस स्टैंड को हटाकर रणजीत स्टेडियम को अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है. साप्ताहिक बाजार के स्थान में भी परिवर्तन किया गया है.

जशपुर में कर्फ्यू

शाम 6 बजे के बाद सब बंद

कलेक्टर ने बताया कि दुकान, बाजार, ठेला-गुमटी खोलने के लिए शाम 6:00 बजे तक की अनुमति रहेगी. शाम 6:00 बजे के बाद दुकान खुली पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. होटल-ढाबा के लिए डाइनिंग सुविधा रात 8:00 बजे तक रहेगी. होटल-ढाबा में खाना पैक कराकर घर ले जाने के लिए रात 9:30 बजे तक छूट दी गई है.

दुर्ग में 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन

बस स्टैंड में परिवर्तन

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए जशपुर शहर में दो जगहों में एक जगह पुराना बस स्टैंड और अस्थाई रूप से वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए रणजीता स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पुरानी बस स्टैंड में भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि पुराने बस स्टैंड से सन्ना मनोरा बगीचा अंबिकापुर वाले बसों को खड़ा किया जाएगा. रांची, कुनकुरी, पत्थलगांव, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर से आने और जाने वाली बसों को रणजीता स्टेडियम में खड़ा करना होगा. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रणजीता स्टेडियम में अस्थाई शौचालय, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है. स्टेडियम में पीछे फल ठेला और ऑटो वालों के लिए भी स्थान दिया गया है.

सब्जी बाजार में भी परिवर्तन

सब्जी बाजार को हटाकर बीटीआई ग्राउंड गम्हरिया रोड बालाछापर के पास और रांची रोड एनएस कॉलेज के पास स्थाई रूप से लगाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों और सब्जी विक्रेता मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करेंगे. दुकान के सामने रस्सी से घेरा लगाना अनिवार्य होगा. जिले में धारा 144 लागू की गई है. इसका सभी गंभीरता से पालन करेंगे. नियम नहीं मानने वालों की दुकानों को सील कर दिया जाएगा.

4 दिनों में 418 कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 4 दिनों में 418 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. 4 दिनों में 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है. जिले में अबतक कुल 5178 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें से 4523 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ ही 638 लोगों का इलाज अभी चल रहा है.

जशपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 4 दिन में जशपुर जिले में 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कई बड़े फैसले लिए हैं. संक्रमण की रोकथाम और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में नाइट कर्फ्यू में संशोधन करते हुए शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सब बंद रखने के आदेश दिए हैं. मुख्य बस स्टैंड को हटाकर रणजीत स्टेडियम को अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है. साप्ताहिक बाजार के स्थान में भी परिवर्तन किया गया है.

जशपुर में कर्फ्यू

शाम 6 बजे के बाद सब बंद

कलेक्टर ने बताया कि दुकान, बाजार, ठेला-गुमटी खोलने के लिए शाम 6:00 बजे तक की अनुमति रहेगी. शाम 6:00 बजे के बाद दुकान खुली पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. होटल-ढाबा के लिए डाइनिंग सुविधा रात 8:00 बजे तक रहेगी. होटल-ढाबा में खाना पैक कराकर घर ले जाने के लिए रात 9:30 बजे तक छूट दी गई है.

दुर्ग में 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन

बस स्टैंड में परिवर्तन

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए जशपुर शहर में दो जगहों में एक जगह पुराना बस स्टैंड और अस्थाई रूप से वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए रणजीता स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पुरानी बस स्टैंड में भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि पुराने बस स्टैंड से सन्ना मनोरा बगीचा अंबिकापुर वाले बसों को खड़ा किया जाएगा. रांची, कुनकुरी, पत्थलगांव, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर से आने और जाने वाली बसों को रणजीता स्टेडियम में खड़ा करना होगा. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रणजीता स्टेडियम में अस्थाई शौचालय, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है. स्टेडियम में पीछे फल ठेला और ऑटो वालों के लिए भी स्थान दिया गया है.

सब्जी बाजार में भी परिवर्तन

सब्जी बाजार को हटाकर बीटीआई ग्राउंड गम्हरिया रोड बालाछापर के पास और रांची रोड एनएस कॉलेज के पास स्थाई रूप से लगाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों और सब्जी विक्रेता मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करेंगे. दुकान के सामने रस्सी से घेरा लगाना अनिवार्य होगा. जिले में धारा 144 लागू की गई है. इसका सभी गंभीरता से पालन करेंगे. नियम नहीं मानने वालों की दुकानों को सील कर दिया जाएगा.

4 दिनों में 418 कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 4 दिनों में 418 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. 4 दिनों में 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है. जिले में अबतक कुल 5178 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें से 4523 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ ही 638 लोगों का इलाज अभी चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.