ETV Bharat / state

Jashpur Crime news: खाना नहीं मिलने पर भड़के पति ने पत्नी को रॉड से पीट पीटकर मार डाला - बगीचा थाना क्षेत्र के पुरंगा गांव

जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र के पुरंगा गांव में पति ने पत्नी को रॉड से पीटकर मार डाला. शराबी पति को काफी तेज भूख लगी थी. पत्नी के खाना न देने से पति नाराज था. बागीचा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Jashpur Crime news
जशपुर क्राइम न्यूज
author img

By

Published : May 6, 2023, 1:03 PM IST

पति ने पत्नी को रॉड से पीटकर मार डाला

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपी पति लोहे की रॉड से अपनी पत्नी को लगातार पीटता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला: पूरा मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के पुरंगा गांव का है. यहां सत्यप्रकाश कोरवा ने अपनी पत्नी चंद्रमुनी कोरवा की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी तीन-चार दिनों से बाहर किसी शादी में गया हुआ है. जब घर लौटा तो उसे भूख लगी थी. उसने अपनी पत्नी से खाना मांगा. लेकिन पत्नी ने कहा कि पास में एक शादी है इसलिए खाना नहीं बना है. जिससे पति नाराज हो गया और जमकर उसकी लोहे के रॉड से पिटाई कर दी.

आस-पास के लोगों ने रोकने की कोशिश की: आसपास के लोगों ने पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी को रोकने की कोशिश की. लेकिन आरोपी उस समय नशे की हालत में था. उसने घर का दरवाजा बंद कर दिया और पत्नी को काफी देर तक पीटता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई. मारपीट के दौरान बचाव में महिला के कपड़े भी फट गए.

यह भी पढ़ें: Bilaspur news: बिलासपुर में फंदे से झूलती मिली मां बेटी की लाश

पत्नी के मरने पर पति ने बनाया बहाना: आरोपी पति ने पहले पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बाद में अपने गुनाह को छिपाने के लिए घरवालों से कहा कि उसकी पत्नि की तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई. हालांकि घटना की रात बेटी ने पिता को मारपीट करते देखा था. आस पास के लोगों ने भीा आरोपी को पत्नी को मारने से रोकने का प्रयास किया.

पुलिस का बयान: बगीचा थाना प्रभारी प्रदीप सिदार ने बताया, "आरोपी नशे का आदि है. उसके घर के आंगन में छिपाकर गांजे का पौधा भी लगाया गया है. जिसे नष्ट करने की कोशिश की जा रही है. घटना से पहले आरोपी पति शादी में गया हुआ था. गुरुवार की शाम वह घर लौटा था. वह तीन चार दिनों से खाना नहीं खाया था और उसे जमकर भूख लगी थी. जब पत्नी से उसने खाना मांगा तो उसकी पत्नी ने उसे खाना नहीं दिया. नाराज पति गुस्से में पत्नी को रॉड से पीटने लगा, जिससे उसकी मौत हो गई."

शव परिजनों को सौंपा: आसपास के लोगों को जब पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है तब लोगों ने बागीचा पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पति ने पत्नी को रॉड से पीटकर मार डाला

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपी पति लोहे की रॉड से अपनी पत्नी को लगातार पीटता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला: पूरा मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के पुरंगा गांव का है. यहां सत्यप्रकाश कोरवा ने अपनी पत्नी चंद्रमुनी कोरवा की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी तीन-चार दिनों से बाहर किसी शादी में गया हुआ है. जब घर लौटा तो उसे भूख लगी थी. उसने अपनी पत्नी से खाना मांगा. लेकिन पत्नी ने कहा कि पास में एक शादी है इसलिए खाना नहीं बना है. जिससे पति नाराज हो गया और जमकर उसकी लोहे के रॉड से पिटाई कर दी.

आस-पास के लोगों ने रोकने की कोशिश की: आसपास के लोगों ने पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी को रोकने की कोशिश की. लेकिन आरोपी उस समय नशे की हालत में था. उसने घर का दरवाजा बंद कर दिया और पत्नी को काफी देर तक पीटता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई. मारपीट के दौरान बचाव में महिला के कपड़े भी फट गए.

यह भी पढ़ें: Bilaspur news: बिलासपुर में फंदे से झूलती मिली मां बेटी की लाश

पत्नी के मरने पर पति ने बनाया बहाना: आरोपी पति ने पहले पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बाद में अपने गुनाह को छिपाने के लिए घरवालों से कहा कि उसकी पत्नि की तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई. हालांकि घटना की रात बेटी ने पिता को मारपीट करते देखा था. आस पास के लोगों ने भीा आरोपी को पत्नी को मारने से रोकने का प्रयास किया.

पुलिस का बयान: बगीचा थाना प्रभारी प्रदीप सिदार ने बताया, "आरोपी नशे का आदि है. उसके घर के आंगन में छिपाकर गांजे का पौधा भी लगाया गया है. जिसे नष्ट करने की कोशिश की जा रही है. घटना से पहले आरोपी पति शादी में गया हुआ था. गुरुवार की शाम वह घर लौटा था. वह तीन चार दिनों से खाना नहीं खाया था और उसे जमकर भूख लगी थी. जब पत्नी से उसने खाना मांगा तो उसकी पत्नी ने उसे खाना नहीं दिया. नाराज पति गुस्से में पत्नी को रॉड से पीटने लगा, जिससे उसकी मौत हो गई."

शव परिजनों को सौंपा: आसपास के लोगों को जब पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है तब लोगों ने बागीचा पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.