जशपुर: पत्थलगांव शहर के साप्ताहिक बाजार से एक कपड़ा व्यवसायी से 1.5 लाख रुपये के लूट का मामला आया है. घटना की शिकायत पीड़ित व्यापारी की ओर से पुलिस को दी गई है. फिलहाल पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है और लूट के आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मामला पत्थलगांव शहर के साप्ताहिक बाजार का है, जहां दूर-दूर से व्यापारी अपना सामान बेचने आते हैं. शुक्रवार को बाजार का दिन होने के कारण कुनकुरी के रहने वाले व्यापारी बृजभूषण अग्रवाल कपड़ा दिए गए व्यापारियों से पैसे वसूली के लिए पत्थलगांव आये हुए थे और वह पत्थलगांव के बाजार में बैठे थे. इसी दौरान ताक में लगे एक लुटेरे ने व्यापारी से बैग छीनकर अपने सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. व्यापारी ने कुछ दूर बाइक पर उसका पीछा भी किया, लेकिन वह उन तक नहीं पहुंच सका.
इसके बाद इस लूट की घटना की सूचना पत्थलगांव थाने में दी गई. सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत ही नाकेबंदी कर लुटेरों को पकड़ने के लिए अपनी टीम रवाना कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा भी कर रही है.