ETV Bharat / state

लंबी रस्साकशी के बीच बीजेपी ने जारी की सूची, उम्मीदवारों ने किया जीत का दावा - जशपुर के सभी 20 वार्ड

बीजेपी ने जिले के एक नगरपालिका और चार नगर पंचायतों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

List of candidates released for one municipality and four nagar panchayats in Jagdalpur
जशपुर में प्रत्याशियों की सूची जारी
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 9:35 AM IST

जशपुर : काफी रस्साकशी के बीच आखिरकार बीजेपी ने जिले के एक नगरपालिका और चार नगर पंचायतों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और कृष्ण कुमार राय ने उमीदवारों के नामों की घोषणा की है.

वीडियो.

इस दौरान उन्होंने टिकट वितरण को लेकर पार्टी में किसी प्रकार के असंतोष और बगावती सुर की खबर को खारिज किया. साथ ही उन्होंने नगरपालिका के सभी 20 वार्ड पर कब्जा कर, अध्यक्ष पद पर परचम लहराने का दावा किया. वहीं युद्ववीर की नाराजगी से संबंधित पूछे गए सवाल पर प्रबल प्रताप ने किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

List of candidates released for one municipality and four nagar panchayats in Jagdalpur
निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
List of candidates released for one municipality and four nagar panchayats in Jagdalpur
निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

कांग्रेस की वादाखिलाफी को भुनाएगी बीजेपी
मीडिया से चर्चा करते हुए कृष्ण कुमार राय ने कहा कि साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस ने झूठे वादे कर नगरपालिका जशपुर के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस की यही वादाखिलाफी इस बार भाजपा का मुख्य चुनावी मुद्दा होगा. उन्होंने टिकट वितरण से पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष और नाराजगी की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया है.

List of candidates released for one municipality and four nagar panchayats in Jagdalpur
निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
List of candidates released for one municipality and four nagar panchayats in Jagdalpur
निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
List of candidates released for one municipality and four nagar panchayats in Jagdalpur
निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

'नगरीय निकाय चुनाव गर्मजोशी के साथ लड़ेंगे'
वहीं प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने नगरपालिका जशपुर के सभी 20 वार्डों में जीत और जिले के चारों नगर पंचायतों में भाजपा का अध्यक्ष बनने का दावा भी किया है. बहरहाल पिछले नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष के पद पर करारी हार के बाद प्रताप सिंह जूदेव इस बार का नगरीय निकाय चुनाव गर्मजोशी के साथ लड़ने की बात कह रहे हैं.

जशपुर : काफी रस्साकशी के बीच आखिरकार बीजेपी ने जिले के एक नगरपालिका और चार नगर पंचायतों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और कृष्ण कुमार राय ने उमीदवारों के नामों की घोषणा की है.

वीडियो.

इस दौरान उन्होंने टिकट वितरण को लेकर पार्टी में किसी प्रकार के असंतोष और बगावती सुर की खबर को खारिज किया. साथ ही उन्होंने नगरपालिका के सभी 20 वार्ड पर कब्जा कर, अध्यक्ष पद पर परचम लहराने का दावा किया. वहीं युद्ववीर की नाराजगी से संबंधित पूछे गए सवाल पर प्रबल प्रताप ने किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

List of candidates released for one municipality and four nagar panchayats in Jagdalpur
निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
List of candidates released for one municipality and four nagar panchayats in Jagdalpur
निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

कांग्रेस की वादाखिलाफी को भुनाएगी बीजेपी
मीडिया से चर्चा करते हुए कृष्ण कुमार राय ने कहा कि साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस ने झूठे वादे कर नगरपालिका जशपुर के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस की यही वादाखिलाफी इस बार भाजपा का मुख्य चुनावी मुद्दा होगा. उन्होंने टिकट वितरण से पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष और नाराजगी की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया है.

List of candidates released for one municipality and four nagar panchayats in Jagdalpur
निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
List of candidates released for one municipality and four nagar panchayats in Jagdalpur
निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
List of candidates released for one municipality and four nagar panchayats in Jagdalpur
निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

'नगरीय निकाय चुनाव गर्मजोशी के साथ लड़ेंगे'
वहीं प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने नगरपालिका जशपुर के सभी 20 वार्डों में जीत और जिले के चारों नगर पंचायतों में भाजपा का अध्यक्ष बनने का दावा भी किया है. बहरहाल पिछले नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष के पद पर करारी हार के बाद प्रताप सिंह जूदेव इस बार का नगरीय निकाय चुनाव गर्मजोशी के साथ लड़ने की बात कह रहे हैं.

Intro:जशपुर काफी रस्सा काशी के बीच आखिर कर बीजेपी ने जिले की जिले के एक नगरपालिका और चार नगर पंचायतों के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की सूचि जारी कर दी। बीजेपी कार्यालय में संगठन के चुनाव प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एवं कृष्ण कुमार राय ने उमीदवारों के नाम की घोषणा की इस दौरान उन्होंने टिकट वितरण को लेकर पार्टी में किसी प्रकार के असंतोष और बगावती सुर की खबर को खारिज करते हुए नगरपालिका के सभी 20 वार्ड पर कब्जा कर,अध्यक्ष पद पर परचम पुहराने का दावा किया वही युद्ववीर की नाराजगी से संबंधित पूछे गए सवाल पर प्रबल प्रताप ने किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।



Body:काफी खींचतान के बाद जारी की गई जिले की एक नगर पालिका ओर चार नगर पंचायतों की पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद जिला भाजपा कार्यालय में मिडिया से चर्चा करते हुवे कृष्ण कुमार राय ने कहा कि वर्ष 2014 में चुनाव में कांग्रेस ने झूठे वायदे और सब्जबाग दिखा कर नगरपालिका जशपुर के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल किया था। कांग्रेस का यही वायदा खिलाफी इस बार भाजपा का मुख्य चुनावी मुद्दा होगा। उन्होनें टिकट वितरण से पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष और नाराजगी की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया।
वहीं प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने नगरपालिका जशपुर के सभी 20 वार्डो में जीत और जिले के चारो नगर पंचायतों में भाजपा का अध्यक्ष बनाने का दावा भी किया। उनके छोटे भाई और चंद्रपुर के पूर्व विधायक युद्ववीर सिंह जूदेव की पार्टी से नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल को प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने नो कमेंट कह कर टाल दिया।


Conclusion:बहरहाल पिछले नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष के पद पर करारी हारके बाद इस बार काफी चुनाव गर्मजोशी से लड़ने की बात कह रही है वही बीजेपी के अधिकारी सूची जारी होने के बाद शियासत गर्म हो गई, वही अब तक कांग्रेस ने अपनी सूची जारी नही की है,


बाइट कृष्ण कुमार राय जिला चिनाव प्रभारी बीजेपी
बाइट प्रबल प्रताप सिंह जूदेव चुनाव प्रभारी

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर

नोट सूची साथ में है।
Last Updated : Dec 6, 2019, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.