जशपुर: कांसाबेल में सरकारी चावल की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान चोरी करने का मामला सामने आया है. ट्रांसपोर्टिंग के लिए ट्रक में सवार मजदूरों को गड़बड़ी की. खाद्य विभाग के अधिकारी ने मजदूरों को रंगे हाथों पकड़ा है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जारी किए गए चावल की ट्रांसपोर्टिंग की जा रही थी. इसी के दौरान मजदूरों ने चावल चोरी कर रहे थे.
साजापानी पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियों को चावल वितरण करना था. ट्रक से चावक को रवाना किया गया था, लेकिन ट्रक चालक ने साजापानी से पहले ही वाहन को शांतिनगर में रोक दिया. ट्रक में सवार मजदूरों ने सरकारी बोरियों को खोल कर चावल अवैध रूप से स्थानीय व्यापारी को बेच दिया. खाद्य निरीक्षक रेणु जांगड़े मौके पर पहुंची. खाद्य निरीक्षक ने गठरी से 40 किलो और झोला से 20 किलो चावल जब्त किया.
पढ़ें: डोंगरगढ़: नाग मंदिर में दान पेटी का टूटा ताला, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
स्टॉक मिलान में 8 क्विंटल चावल मिला गायब
सरकारी चावल की अफरा-तफरी में उस वक्त बड़ा खुलासा हुआ. जब खाद्य विभाग के अधिकारी ने ट्रक में लोड किए गए चावल का मिलान किया. गोदाम से जारी किए गए वितरण आदेश की जांच किए जाने पर मामले का खुलासा हुआ. ट्रक में 210 बोरी चावल आपूर्ति के लिए जारी किया गया था. साजापानी पंचायत में 104 क्विंटल चावल की आपूर्ति होनी थी, लेकिन ट्रक में मात्र 96 क्विंटल चावल ही लोड था. सरकारी गोदाम से पंचायत के गोदाम तक पहुंचने से पहले 8 क्विंटल चावल गायब हो गया.
पढ़ें: पावर प्लांट में चोरी करते 4 कबाड़ी पकड़े गए, 3 लाख का सामान बरामद
चावल की बोरी खुली पाई गई
खाद्य निरीक्षक रेणु ने बताया कि जांच के दौरान चावल की बोरी खुली पाई गई थी. इसलिए ट्रक की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कई बोरे गायब पाए गए. अब ट्रक को जब्त कर लिया गया है. जब्त किए गए ट्रक को कांसाबेल पुुलिस को सौंप दिया गया.