ETV Bharat / state

Ghar Wapsi: विजय आदित्य सिंह जूदेव ने जशपुर में 183 लोगों की हिंदू धर्म में कराई घर वापसी - 183 लोगों की हिंदू धर्म में कराई घर वापसी

पत्थलगांव के लुडेग बागबाहर, चिकनीपानी, खूंटापानी कोतबा क्षेत्र में लगातार धर्मांतरण कराए जाने के आरोप लगते रहे हैं. कल्याण आश्रम की ओर से बुधवार को बजरंग दल जिला अध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव के नेतृत्व में अभियान चलाकर धर्म बदल चुके आदिवासियों की घर वापसी कराई गई.

Ghar Wapsi done for 183 people in jashpur
183 लोगों की हिंदू धर्म में कराई घर वापसी
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:33 PM IST

183 लोगों की हिंदू धर्म में कराई घर वापसी

जशपुर: पत्थलगांव ब्लॉक के चिकनीपानी में कल्याण आश्रम की ओर से बुधवार को घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बागबाहर क्षेत्र के 27 परिवार के 183 लोगों की घर वापसी कराई गई. बजरंग दल जिलाध्यक्ष और जशपुर राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने सभी के पैर धोकर अपने मूल धर्म में वापसी कराई. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.


इन क्षेत्रों से लगातार मिल रही धर्मांतरण की शिकायत: पत्थलगांव के लुडेग बागबाहर, चिकनीपानी, खूंटापानी कोतबा क्षेत्र में लगातार धर्मांतरण की शिकायतें मिल रही हैं. इससे इस क्षेत्र के वनवासी लोग दुखित हैं. लोगों ने वनवासियों के कराए जा रहे धर्म परिवर्तन की जानकारी कल्याण आश्रम तक पहुंचाई. कल्याण आश्रम के पदाधिकारियों के लिए भी यह चिंता का विषय रहा है. उन्होंने इस विषय पर विचार विमर्श कर इसे रोकने और धर्मांतरित वनवासियों की घर वापसी के लिए अभियान चलाने का फैसला किया. इसके लिए जशपुर राजकुमार विजय आदित्य सिंह को घर वापसी के लिए चिकनीपानी भेजा गया.

27 परिवारों की कराई गई घर वापसी: बजरंग दल के जिला अध्यक्ष और जशपुर राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि "जशपुर जिले में तेजी से धर्मान्तरण की घटना बढ़ी है. कल्याण आश्रम के कार्यकर्त्ता के रूप में जब गांव के दौरे में जाता हूं तो मुझे इस प्रकार के कृत्य के बारे में अवगत कराया जाता है, जो अनुचित है. मुझे यहां हुए घटना के बारे में लोगों ने बताया कि बागबाहरा क्षेत्र में भी आए दिन धर्म बदलने में ईसाई धर्म के कुछ लोग लगे हुए हैं. आज कल्याण आश्रम के द्वारा मुझे 27 परिवार के 183 लोगों की घर वापसी कराने का जिम्मा दिया गया."

Tension Over Conversion: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर सुलगी आग, भाजपा को मिलेगा सियासी लाभ !
CM Bhupesh attacks Bjp : बस्तर में रासुका और धर्मांतरण पर गरजे सीएम भूपेश
आरएसएस चीफ का मदकू द्वीप दौरा: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण प्रमुख मुद्दा, संघ को साध चुनावी वैतरणी पार करेगी बीजेपी!

ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार: राजकुमार जूदेव ने कहा कि "इसी तरह हमारे भोले भाले वनवासियों को बरगला कर उनका धर्म बदला जाएगा. धर्म बदलने वालों अब तुम्हारे इन कृत्यओं को देखकर हम चुप नहीं रह सकते. ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए हम तैयार हो गए हैं. अपने कृत्यओं से वे बाज आ जाएं."



विजय आदित्य सिंह जूदेव ने धर्मांतरण की बढ़ती घटना को चिंतानीय बताया. साथ ही धर्मांतरण कराने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी है.

183 लोगों की हिंदू धर्म में कराई घर वापसी

जशपुर: पत्थलगांव ब्लॉक के चिकनीपानी में कल्याण आश्रम की ओर से बुधवार को घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बागबाहर क्षेत्र के 27 परिवार के 183 लोगों की घर वापसी कराई गई. बजरंग दल जिलाध्यक्ष और जशपुर राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने सभी के पैर धोकर अपने मूल धर्म में वापसी कराई. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.


इन क्षेत्रों से लगातार मिल रही धर्मांतरण की शिकायत: पत्थलगांव के लुडेग बागबाहर, चिकनीपानी, खूंटापानी कोतबा क्षेत्र में लगातार धर्मांतरण की शिकायतें मिल रही हैं. इससे इस क्षेत्र के वनवासी लोग दुखित हैं. लोगों ने वनवासियों के कराए जा रहे धर्म परिवर्तन की जानकारी कल्याण आश्रम तक पहुंचाई. कल्याण आश्रम के पदाधिकारियों के लिए भी यह चिंता का विषय रहा है. उन्होंने इस विषय पर विचार विमर्श कर इसे रोकने और धर्मांतरित वनवासियों की घर वापसी के लिए अभियान चलाने का फैसला किया. इसके लिए जशपुर राजकुमार विजय आदित्य सिंह को घर वापसी के लिए चिकनीपानी भेजा गया.

27 परिवारों की कराई गई घर वापसी: बजरंग दल के जिला अध्यक्ष और जशपुर राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि "जशपुर जिले में तेजी से धर्मान्तरण की घटना बढ़ी है. कल्याण आश्रम के कार्यकर्त्ता के रूप में जब गांव के दौरे में जाता हूं तो मुझे इस प्रकार के कृत्य के बारे में अवगत कराया जाता है, जो अनुचित है. मुझे यहां हुए घटना के बारे में लोगों ने बताया कि बागबाहरा क्षेत्र में भी आए दिन धर्म बदलने में ईसाई धर्म के कुछ लोग लगे हुए हैं. आज कल्याण आश्रम के द्वारा मुझे 27 परिवार के 183 लोगों की घर वापसी कराने का जिम्मा दिया गया."

Tension Over Conversion: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर सुलगी आग, भाजपा को मिलेगा सियासी लाभ !
CM Bhupesh attacks Bjp : बस्तर में रासुका और धर्मांतरण पर गरजे सीएम भूपेश
आरएसएस चीफ का मदकू द्वीप दौरा: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण प्रमुख मुद्दा, संघ को साध चुनावी वैतरणी पार करेगी बीजेपी!

ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार: राजकुमार जूदेव ने कहा कि "इसी तरह हमारे भोले भाले वनवासियों को बरगला कर उनका धर्म बदला जाएगा. धर्म बदलने वालों अब तुम्हारे इन कृत्यओं को देखकर हम चुप नहीं रह सकते. ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए हम तैयार हो गए हैं. अपने कृत्यओं से वे बाज आ जाएं."



विजय आदित्य सिंह जूदेव ने धर्मांतरण की बढ़ती घटना को चिंतानीय बताया. साथ ही धर्मांतरण कराने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.