जशपुर: जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के रनई गांव में किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों समेत थाना प्रभारी को लाइनअटैच कर दिया है. जिले के फरसाबहार थाना इलाके में पिछले शनिवार को किसान ललित यादव उर्फ जोगेंद्र ने फरसाबहार पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था. किसान का आरोप था कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर फरसाबहार थाना प्रभारी जयनंद मार्बल समेत पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है, जिसकी शिकायत उसने दर्ज कराई थी.
पढ़ें : धमतरी : राजिम में कोरोना मरीज मिलने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, चौकसी कड़ी
पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि
पुलिस अधीक्षक ने जांच की कमान कुनकुरी SDOP मनीष कुंवर को सौंपी थी. जांच के बाद कुनकुरी SDOP ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी. जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने जांच रिपोर्ट में किसान के साथ मारपीट की शिकायत को सही पाया. जिसके बाद एसपी ने फौरन कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों सहित फरसाबहार थाना प्रभारी जयनंद मार्बल को लाइन अटैच कर दिया है. पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने खुद इस बात की पुष्टि की है.
प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई तो की जाएगी लेकिन पुलिसकर्मियों को किसी के साथ मारपीट का अधिकार नहीं है. फिलहाल इस मामले में एसपी ने किसान को न्याय दे दिया है.