ETV Bharat / state

वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप में जशपुर की बेटी करेगी भारत का प्रतिनिधत्व - वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप

जशपुर जिले के बम्बा गांव की रहने वाली वंदना चीन के जुजूंग में 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होने वाली वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में अपना जौहर दिखाने जा रही है. वंदना की इस उपलब्धि से जशपुर के साथ पूरे प्रदेश के लोग खुश हैं.

वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप में जशपुर की वंदना चयनित
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 7:35 PM IST

जशपुर: आदिवासी बाहुल्य जिले की बेटी वंदना ने देश में जशपुर का मान बढ़ाया है. चीन में आयोजित वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में वंदना मिंज अपनी प्रतिभा दिखाने जा रही है.
बगीचा विकासखंड के छोटे से गांव बम्बा की रहने वाली वंदना मिंज का चयन चीन के जुजूंग में 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होने वाले वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप के लिए हुआ है.

वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप में जशपुर की वंदना चयनित

वंदना मिंज के माता पिता रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर कुशवा बहरी शाला में शिक्षक हैं. वंदना की प्रांरभिक शिक्षा गांव में हुई है. 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई कुनकुरी के हायर सेकेंडरी से करने के बाद वंदना ने बिलासपुर से एमए की पढ़ाई की है.

ऐसे हुआ चयन

करीब दो साल पहले वंदना ने रायपुर में गोल्फ का खेल देखा था, तब से ही वंदना इस ओर आकर्षित हुई और घर में मैट लगाकर प्रैक्टिस शुरू की.
वंदना ने जनवरी में जयपुर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, जिसमें उसने गोल्ड मेडल भी जीता था. साथ ही वंदना मिनी गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया नागपुर की ओर से कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा ले चुकी है. वंदना हाल ही में नागपुर में आयोजित विशेष शिविर में भी शामिल हुई और श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई है.

जशपुर: आदिवासी बाहुल्य जिले की बेटी वंदना ने देश में जशपुर का मान बढ़ाया है. चीन में आयोजित वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में वंदना मिंज अपनी प्रतिभा दिखाने जा रही है.
बगीचा विकासखंड के छोटे से गांव बम्बा की रहने वाली वंदना मिंज का चयन चीन के जुजूंग में 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होने वाले वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप के लिए हुआ है.

वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप में जशपुर की वंदना चयनित

वंदना मिंज के माता पिता रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर कुशवा बहरी शाला में शिक्षक हैं. वंदना की प्रांरभिक शिक्षा गांव में हुई है. 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई कुनकुरी के हायर सेकेंडरी से करने के बाद वंदना ने बिलासपुर से एमए की पढ़ाई की है.

ऐसे हुआ चयन

करीब दो साल पहले वंदना ने रायपुर में गोल्फ का खेल देखा था, तब से ही वंदना इस ओर आकर्षित हुई और घर में मैट लगाकर प्रैक्टिस शुरू की.
वंदना ने जनवरी में जयपुर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, जिसमें उसने गोल्ड मेडल भी जीता था. साथ ही वंदना मिनी गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया नागपुर की ओर से कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा ले चुकी है. वंदना हाल ही में नागपुर में आयोजित विशेष शिविर में भी शामिल हुई और श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई है.

Intro:चाईना में गोल्फ वल्र्ड चेम्पियनशिप में जशपुर बेटी करेगी भारत का प्रतिनिधत्व  


जशपुर आदिवासी बाहुल्य जिले की बेटी ने एक बार फिर पूरे देश में जशपुर का मान बढ़ाया है, चाईना में आयोजित होने वाले वल्र्ड चेम्पियनशिप मिनी गोल्फ स्पर्धा में वन्दना मिंज अपने खेल का जोहर दिखाए गी।


Body:जिले के बगीचा विकासखंड के छोट से गांव बम्बा की रहने वाली वन्दना मिंज का चयन चाईना के जुजूंग में 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित वल्र्ड चेम्पियनशिप मिनी गोल्फ स्पर्धा में हिस्सा लेंगी।
वन्दना मिंज के माता पिता रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर कुशवा बहरी शाला में शिक्षक है, वंदना की प्रांरभिक शिक्षा गांव में हुई है। 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई कुनकुरी स्थित निर्मला मिशन गल्र्स हायरसेकेण्डरी से उत्तीर्ण करने के बाद इतिहास में बिलासपुर से एमए किया है।
करीब दो साल पहके अपने वन्दना ने गोल्फ का खेल रायपुर में देखा तब से ही वन्दना गोल्फ के खेल की ओर आकर्षित हुई, ओर घर के मेट में ही अभ्यास करना प्रारम्भ किया साथ ही प्रशिक्षकों से संपर्क कर गोल्फ का खेल सीखा।

Conclusion:वन्दना ने इस साल जनवरी में राजस्थान के जयपुर में आयोजित नेशनल चेम्पियनशिप में हिस्सा लिया ओर गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही मिनी गोल्ड फेडरेशन आॅफ इंडिया नागपुर की ओर से कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा ले चुकी है। हाल ही में नागपुर में आयोजित विशेष शिविर में भी शामिल हुई और श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर वल्र्ड चेम्प्यिनशिप के लिए चयनित हुई है।

छोटे से गांव से की रहने वाली वन्दना आज जशपुर का नाम पूरे देश में रोशन किया है। वन्दना चाईना के जुजूंग में 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित वल्र्ड चेम्पियनशिप मिनी गोल्फ स्पर्धा में हिस्सा लेंगी।


बाइट वन्दना मिंज गोल्फ खिलाड़ी

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.