जशपुर: आदिवासी बाहुल्य जिले की बेटी वंदना ने देश में जशपुर का मान बढ़ाया है. चीन में आयोजित वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में वंदना मिंज अपनी प्रतिभा दिखाने जा रही है.
बगीचा विकासखंड के छोटे से गांव बम्बा की रहने वाली वंदना मिंज का चयन चीन के जुजूंग में 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होने वाले वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप के लिए हुआ है.
वंदना मिंज के माता पिता रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर कुशवा बहरी शाला में शिक्षक हैं. वंदना की प्रांरभिक शिक्षा गांव में हुई है. 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई कुनकुरी के हायर सेकेंडरी से करने के बाद वंदना ने बिलासपुर से एमए की पढ़ाई की है.
ऐसे हुआ चयन
करीब दो साल पहले वंदना ने रायपुर में गोल्फ का खेल देखा था, तब से ही वंदना इस ओर आकर्षित हुई और घर में मैट लगाकर प्रैक्टिस शुरू की.
वंदना ने जनवरी में जयपुर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, जिसमें उसने गोल्ड मेडल भी जीता था. साथ ही वंदना मिनी गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया नागपुर की ओर से कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा ले चुकी है. वंदना हाल ही में नागपुर में आयोजित विशेष शिविर में भी शामिल हुई और श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई है.