ETV Bharat / state

Jashpur News: सब इंजीनियर से 20 लाख की लेवी वसूली मामला, झारखंड से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jashpur News जशपुर में पीएचई विभाग के सब इंजीनियर से लेवी वसूली मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जशपुर पुलिस ने पड़ोसी राज्य झारखंड से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह है कि पकड़े गए दोनों आरोपित झारखंड के आत्मसमर्पित नक्सली बताए जा रहे हैं.

threatening and levy collecting Case
20 लाख की लेवी वसूली मामला
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 8:41 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 8:59 AM IST

दो आरोपियों को जशपुर पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार

जशपुर: जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर से लेवी वसूली का मामला सामने आया था. पीएचई विभाग के सब इंजीनियर राहुल यादव को 20 लाख रकम नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई थी. मामले में जशपुर पुलिस ने पड़ोसी राज्य झारखंड से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपित झारखंड के आत्मसमर्पित नक्सली हैं. आरोपितों के मोबाइल डिटेल की छानबीन जारी है. पुलिस उनके स्थानीय सहयोगियों की भी पहचान करने में जुटी है.

क्या है पूरा मामला: 23 जुलाई को प्रार्थी फिकरो राम यादव ने जशपुर के कुनकुरी थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि एक अज्ञात कॉलर ने उनके मोबाइल पर काल कर उनके बेटे राहुल यादव के पीएचई विभाग में सब इंजीनियर होने और उल्टा पुल्टा काम करने की बात कहते हुए 20 लाख रूपए की लेवी की मांग की गई. लेवी नहीं दिये जाने पर पूरे परिवार को मारने की धमकी दी. शिकायत पर कुनकुरी पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.

पुलिस की टीम ने सायबर सेल के सहयोग से धमकी देने वाले अज्ञात आरोपित के मोबाइल नम्बर की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि उक्त मोबाइल नम्बर झारखंड में सिमडेगा जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के गडियाजोर का है. जिसके बाद सूरज यादव के घर पर झारखंड के सिमडेगा पुलिस के सहयोग से जशपुर पुलिस की टीम ने छापा मारा. इस दौरान आरोपी के पास से मोबाइल फोन जब्त किया. पुलिस ने आरोपी सूरज यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया." - डी रविशंकर, एसएसपी, जशपुर

जशपुर: नक्सली के नाम पर धमकाने और लेवी वसूली करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh coal levy scam: छत्तीसगढ़ कोयला लेवी स्कैम पर ईडी का बयान, नौकरशाहों पर हावी लेवी घोटाले का सरगना सूर्यकांत तिवारी
वसूली करने किया युवकों का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया, चार किडनैपर गिरफ्तार

मामले के दोनों आरोपी गिरफ्तार: हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपित सूरज यादव ने अपने साथी प्रहलाद सिंह के साथ मिलकर फिकरो यादव को धमकी देना स्वीकार किया. सूरज यादव से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर पुलिस ने सिमडेगा पुलिस के साथ छापा मार कर प्रहलाद सिंह 45 वर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

"लेवी मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपित सूरज यादव और प्रहलाद सिंह झारखंड में माओवादियों के सहयोगी रहे हैं. ये दोनों आरोपित माओवादियों के लिए समान और सूचना जुटाने का काम किया करते थे. प्रहलाद के खिलाफ झारखंड के कोलेबिरा थाना, केरसई थाना और जलडेगा थाना में माम ला दर्ज है. वहीं आरोपी सूरज यादव के खिलाफ झारखंड के कुरडेग थाना में केस दर्ज है." - डी रविशंकर, एसएसपी, जशपुर


आईजी ने किया टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा: जशपुर एसएसपी डी रविशंकर ने मामले को सुलझाने में झारखंड पुलिस की सराहना की है. वहीं लेवी मामले को सुलझाने और आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को सरगुजा आईजी रामगोपाल गर्ग ने नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है. एसएसपी ने पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है

दो आरोपियों को जशपुर पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार

जशपुर: जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर से लेवी वसूली का मामला सामने आया था. पीएचई विभाग के सब इंजीनियर राहुल यादव को 20 लाख रकम नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई थी. मामले में जशपुर पुलिस ने पड़ोसी राज्य झारखंड से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपित झारखंड के आत्मसमर्पित नक्सली हैं. आरोपितों के मोबाइल डिटेल की छानबीन जारी है. पुलिस उनके स्थानीय सहयोगियों की भी पहचान करने में जुटी है.

क्या है पूरा मामला: 23 जुलाई को प्रार्थी फिकरो राम यादव ने जशपुर के कुनकुरी थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि एक अज्ञात कॉलर ने उनके मोबाइल पर काल कर उनके बेटे राहुल यादव के पीएचई विभाग में सब इंजीनियर होने और उल्टा पुल्टा काम करने की बात कहते हुए 20 लाख रूपए की लेवी की मांग की गई. लेवी नहीं दिये जाने पर पूरे परिवार को मारने की धमकी दी. शिकायत पर कुनकुरी पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.

पुलिस की टीम ने सायबर सेल के सहयोग से धमकी देने वाले अज्ञात आरोपित के मोबाइल नम्बर की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि उक्त मोबाइल नम्बर झारखंड में सिमडेगा जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के गडियाजोर का है. जिसके बाद सूरज यादव के घर पर झारखंड के सिमडेगा पुलिस के सहयोग से जशपुर पुलिस की टीम ने छापा मारा. इस दौरान आरोपी के पास से मोबाइल फोन जब्त किया. पुलिस ने आरोपी सूरज यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया." - डी रविशंकर, एसएसपी, जशपुर

जशपुर: नक्सली के नाम पर धमकाने और लेवी वसूली करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh coal levy scam: छत्तीसगढ़ कोयला लेवी स्कैम पर ईडी का बयान, नौकरशाहों पर हावी लेवी घोटाले का सरगना सूर्यकांत तिवारी
वसूली करने किया युवकों का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया, चार किडनैपर गिरफ्तार

मामले के दोनों आरोपी गिरफ्तार: हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपित सूरज यादव ने अपने साथी प्रहलाद सिंह के साथ मिलकर फिकरो यादव को धमकी देना स्वीकार किया. सूरज यादव से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर पुलिस ने सिमडेगा पुलिस के साथ छापा मार कर प्रहलाद सिंह 45 वर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

"लेवी मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपित सूरज यादव और प्रहलाद सिंह झारखंड में माओवादियों के सहयोगी रहे हैं. ये दोनों आरोपित माओवादियों के लिए समान और सूचना जुटाने का काम किया करते थे. प्रहलाद के खिलाफ झारखंड के कोलेबिरा थाना, केरसई थाना और जलडेगा थाना में माम ला दर्ज है. वहीं आरोपी सूरज यादव के खिलाफ झारखंड के कुरडेग थाना में केस दर्ज है." - डी रविशंकर, एसएसपी, जशपुर


आईजी ने किया टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा: जशपुर एसएसपी डी रविशंकर ने मामले को सुलझाने में झारखंड पुलिस की सराहना की है. वहीं लेवी मामले को सुलझाने और आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को सरगुजा आईजी रामगोपाल गर्ग ने नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है. एसएसपी ने पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है

Last Updated : Aug 2, 2023, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.