जशपुर: छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जशपुर के युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. विशेष रूप युवतियों में जबरदस्त उत्साह के साथ वोट कर रहे है. युवा अपने मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में भागीदार बन रहे हैं.
फर्स्ट युवा वोटर्स ने किया मतदान: जशपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक-12 शासकीय आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में युवा मतदाता साध्वी वियोगी ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान साध्वी वैरागी ने बताया कि उन्हें अपने जीवन में पहली बार मतदान करने का अवसर मिला है और वे इसे लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि वे सुबह 7.30 बजे ही मतदान केंद्र पहुंच गए थे. ताकि पहली बार वे अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट कर सकें.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के तहत आज 90 में से 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण के मतदान के लिए 18800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. आज प्रदेश की 70 सीटों पर 958 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी. बाकी सभी 69 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. 7 नवंबर को पहले चरण के चुनाव के तहत 20 सीटों पर वोटिंग हुई थी. वहीं 3 दिसंबर को सभी सीटों में वोटों की गिनती की जाएगी.