जशपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से मरीजों की जान पर बन आई है. जिला अस्पताल के कैंसर वार्ड में मरीजों को इलाज के लिए आवश्यक दवा उपलब्ध नहीं है. कैंसर वॉर्ड में जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं मरीजों को महीने भर बाद भी विभाग दवा उपलब्ध नहीं करा सका है. वहीं विभाग के अधिकारी निविदा निरस्त होने की बात कह रहे हैं. साथ ही जल्द दवाइयों की व्यवस्था करने की बात कह रहे हैं.
जिला अस्पताल में कैंसर जैसी बीमारी के मरीजों को दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जिसके कारण कैंसर के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के जिला अस्पताल में प्रदेश सरकार 4 महीने पहले ही कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई है. इस जानलेवा कैंसर की बीमारी से जूझ रहे मरीजों का इलाज कीमो थैरेपी से कराया जाता है.
अच्छी पहल: सरकार की पहल से पहाड़ी कोरवा जनजाति के युवकों को मिला रोजगार
अस्पताल में डोसी डेक्सीन का स्टॉक खत्म
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त कैंसर वॉर्ड में 3 गंभीर मरीजों को कीमो थैरेपी दी जा रही है. वार्ड के शुरू होने से लेकर अब तक इस विशेष वार्ड में 41 मरीजों का इलाज किया जा चुका है. इनमें से तीन मरीज इलाज के दौरान दम तोड चुके हैं. कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज के लिए जरूरी दवाई डोसी डेक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया. कैंसर वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉ. एल आपट ने स्टॉक के लिए सीएमएचओ कार्यालय पहले ही पत्र भेज चुके हैं, लेकिन दवा की आपूर्ति अब तक नहीं हो पाई है.
जशपुर में भी धारा 144 लागू, 7 दिनों के लिए लॉकडाउन, शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च
फिलहाल दवा की व्यवस्था की जा रही
CMHO पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि दवा खरीदी के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी, लेकिन कुछ खामियों के कारण निरस्त कर दिया गया है. इसकी वजह से कैंसर के मरीजों को दवाई की कमी हो गई है. केंसर से पीड़ित मरीजों का इलाज जारी रखने के लिए फिलहाल दवा की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए 1 लाख रुपए दिए गए हैं. साथ ही जल्द ही टेंडर कर के दवाइयों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा.