जशपुर: छात्रा से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश के मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक विनय भगत के साले को गिरफ्तार कर लिया है. विधायक विनय भगत के साले नितेश भगत पर एक छात्रा से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है.
मामले के पहले पंचायत में लाया गया था, जिसमें आरोपी को जुर्माने के तौर पर एक थप्पड़ मार छोड़ दिया गया था, इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नितेश को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है, कुछ दिनों पहले छात्रा परीक्षा देकर शाम करीब 6 बजे घर लौट रही थी. इसी दौरान आरोपी नितेश भगत उसे रास्ते में मिला और लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद उसे सूनसान इलाके में ले जाकर छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया. इसके बाद इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बिठाई गई. इस पंचायत में आरोपी को थप्पड़ मार छोड़ दिया था. जिसके बाद पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. जिसके बाद आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.