जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने उपस्थिति पंजी को देखते हुए डॉक्टर और कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं करने वाले जिला अस्पताल के 18 कर्मचारियों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी में कई कर्मचारियों द्वारा नियमित हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा था. जिसपर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए ड्यूटी अनुसार प्रतिदिन अस्पताल आने के बाद रजिस्टर पर अपना हस्ताक्षर करने के सख्त निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- जशपुर: भाजपा ने किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ दिया धरना, कहा- धोखा दे रही कांग्रेस सरकार
इन्हें जारी किया नोटिस
कलेक्टर ने सफाई कर्मचारी कुमारी रजनी, विजय लक्ष्मी, लाछोराम प्रधान, मनोज कांत, अरविन्द एक्का, राजकुमारी, ललिता और सुलेनिमा कुजूर, स्टॉफ नर्स राधिका प्रजापति, कुमारी नायसा बायनो, अमृता तिर्की तथा भृत्य पार्वती बाई, वार्ड बाय आनंद राम, एस काउंसलर पीजे बखला, फार्मासिस्ट सुनिता टोप्पो, एनएलटी रितू दूबे, लैब टेक्निसियन वर्षा यादव, पंचकर्म सहायक बलराम साहू को उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं पाए जाने पर नोटिस दिया है.
निरीक्षण के दौरान दिए कई निर्देश
कलेक्टर ने जिला अस्पताल के कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर चेकलिस्ट और मरीजों को दी जा रही सुविधा की जानकारी ली. कलेक्टर ने ट्रूनॉट मशीन का भी निरीक्षण किया. जहां कलेक्टर ने हर दिन होने वाले कोरोना टेस्ट की जानकारी लेते हुए टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. कलेक्टर कावरे ने जिले में डायलिसिस यूनिट प्रारंभ करने के लिए स्थान का चिन्हांकन कर आईएस विभाग को एस्टीमेट बनाने के दिए निर्देश.