जशपुर: जशपुर शहर के बांकी नदी मुक्तिधाम के पास बनाए गए नगरीय निकाय के कम्पोस्ट सेंटर का कलेक्टर महादेव कावरे ने आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कंपोस्ट सेंटर खाद बनाने की प्रगति की जानकारी ली और खाद छनाई के लिए महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए कहा.
सोसायटी के माध्यम से खाद विक्रय कराने के निर्देश
कलेक्टर महादेव कावरे ने कम्पोस्ट सेंटर में अबतक खरीदी की गई गोबर की मात्रा और वर्मी बेड के माध्यम से केचुआ डालकर खाद बनाने की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान जशपुर नगर पालिका के अधिकारी बसंत बुनकर को निर्देशित करते हुए कहा कि अबतक बनाये गये वर्मी कम्पोस्ट खाद का सोसायटी के माध्यम से विक्रय कराएं. कलेक्टर महादेव कावरे ने सुपर कम्पोस्ट खाद तैयार करने के लिए भी कहा है.
छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल, सब इंस्पेक्टर निलंबित
8 हजार क्विंटल से अधिक गोबर की हुई खरीदी
नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर ने बताया कि अबतक नगरीय निकाय में 8819 क्विंटल गोबर खरीदी की जा चुकी है और वर्मी बेड के माध्यम से खाद बनाकर पैकिंग किया जा रहा है. खाद सोसायटी के माध्यम विभागों के मांग के अनुसार किसानों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस मंडावी भी पस्थित रहे.