ETV Bharat / state

जशपुर में कोरोना संबंधित हर जानकारी के लिए कलेक्टर ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 12:12 PM IST

जशपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इलाज के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसका फोन नंबर जारी करते हुए कलेक्टर ने कोरोना संबंधित किसी भी समस्या के लिए इस नंबर पर संपर्क किए जाने की बात कही है.

Collectorate Jashpur
कलेक्ट्रेट जशपुर

जशपुर: जिले में कोविड-19 के संक्रमण, रोकथाम और इलाज के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक-12 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इस का दूरभाष नंबर 07763-223281 जारी किया गया है. कंट्रोल रूम में 20 सितम्बर तक 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी. कोविड से कोरोना से संबंधित किसी भी समस्या पर यहां संपर्क किया जा सकता है.

पढ़ें- COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 55 हजार 680

जिला कलेक्टर कार्यालय में स्थापित इस कंट्रोल रूम को 24 घंटे संचालित करने के लिए तीन पालियों में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. डाॅक्टर उमेश कुमार बालानी होम्योपैथिक चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोरा और सुरेन्द्र ठाकुर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उप स्वास्थ्य केन्द्र घोलेंग की ड्यूटी सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाई गई है. इसी तरह डाॅक्टर राजेन्द्र पटेल आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारी शासकीय औषधालय करडेगा और आनंद प्रधान ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उप स्वास्थ्य केन्द्र सिटोंगा की ड्यूटी दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक और डाॅक्टर सुबोध कुजूर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी शासकीय औषधालय आयुर्वेद पाॅलीक्लीनिक जशपुर और भरत लाल खुंटे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उप स्वास्थ्य केन्द्र केरे की ड्यूटी रात्रि 10 बजे से सुबह 8 बजे तक निर्धारित की गई है.

कलेक्टर महादेव कावरे ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने और कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने बताया कि आपातकाल की स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पी सुथार मोबाइल नंबर 9425542049, 9179234404.
  • डाॅ एफ खाखा सिविल सर्जन नबंर 9479237171, 8319634905.
  • डाॅ आर एस पैंकरा जिला सर्वेलेन्स अधिकारी मोबाईल नंबर 9131318933.
  • डाॅ ए टोप्पो चिकित्सा अधिकारी मोबाईल नंबर 9407629500, 9575817298.
  • राजेश कुरील अस्पताल सलाहकार मोबाइल नंबर 9826410473.
  • सतेन्द्र यादव एपीडेमियोलाॅजिस्ट मोबाइल नंबर 9907539674.

जशपुर: जिले में कोविड-19 के संक्रमण, रोकथाम और इलाज के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक-12 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इस का दूरभाष नंबर 07763-223281 जारी किया गया है. कंट्रोल रूम में 20 सितम्बर तक 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी. कोविड से कोरोना से संबंधित किसी भी समस्या पर यहां संपर्क किया जा सकता है.

पढ़ें- COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 55 हजार 680

जिला कलेक्टर कार्यालय में स्थापित इस कंट्रोल रूम को 24 घंटे संचालित करने के लिए तीन पालियों में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. डाॅक्टर उमेश कुमार बालानी होम्योपैथिक चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोरा और सुरेन्द्र ठाकुर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उप स्वास्थ्य केन्द्र घोलेंग की ड्यूटी सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाई गई है. इसी तरह डाॅक्टर राजेन्द्र पटेल आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारी शासकीय औषधालय करडेगा और आनंद प्रधान ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उप स्वास्थ्य केन्द्र सिटोंगा की ड्यूटी दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक और डाॅक्टर सुबोध कुजूर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी शासकीय औषधालय आयुर्वेद पाॅलीक्लीनिक जशपुर और भरत लाल खुंटे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उप स्वास्थ्य केन्द्र केरे की ड्यूटी रात्रि 10 बजे से सुबह 8 बजे तक निर्धारित की गई है.

कलेक्टर महादेव कावरे ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने और कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने बताया कि आपातकाल की स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पी सुथार मोबाइल नंबर 9425542049, 9179234404.
  • डाॅ एफ खाखा सिविल सर्जन नबंर 9479237171, 8319634905.
  • डाॅ आर एस पैंकरा जिला सर्वेलेन्स अधिकारी मोबाईल नंबर 9131318933.
  • डाॅ ए टोप्पो चिकित्सा अधिकारी मोबाईल नंबर 9407629500, 9575817298.
  • राजेश कुरील अस्पताल सलाहकार मोबाइल नंबर 9826410473.
  • सतेन्द्र यादव एपीडेमियोलाॅजिस्ट मोबाइल नंबर 9907539674.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.