जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सिमड़ा गांव में स्थित गौठान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले सीएससी दुलदुला के 2 कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने दुलदुला जनपद पहुंचे थे. जहां कलेक्टर ने सीएससी दुलदुला भवन का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजी, वार्ड रूम, स्टॉक रूम का जायजा लिया. सरकारी काम में अनियमितता बरतने और बिना कारण के केंद्र से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने 2 कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए हैं.
पढ़ें: कलेक्टर ने किया चकरभाटा एयरपोर्ट का निरीक्षण, काम जल्दी पूरा करने के निर्देश
कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी का उचित तरिके से संधारण करने, कोविड-19 सैंपल संग्रहण केंद्र के बाहर नाम प्रदर्शित करने, केंद्र के बाहर केंद्र के खुलने और बंद होने के समय सारणी बोर्ड को फिर से लिखवाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने सिमड़ा गांव के गौठान में काम करने वाली गौठान समूह के सदस्यों से गोबर खरीदी और खाद निर्माण के संबंध में जानकारी ली. वहां उपस्थित गौठान समिति के सदस्यों ने बताया कि गौठान से रोजाना गोबर की खरीदी की जा रही है और इससे वर्मी खाद तैयार किया जा रहा है. उन्होंने समूह के सदस्यों से गौठान में मवेशियों को नियमित रूप से लाने, गौठान में निर्मित सीपीटी, कोटना और शौचालय का उपयोग करने समेत वृक्षारोपण के निर्देश दिए.
7 अक्टूबर को भी कलेक्टर ने जिला अस्पताल के 18 कर्मचारियों को भेजा था कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर महादेव कावरे बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने उपस्थिति पंजी को देखते हुए डॉक्टर और कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं करने वाले जिला अस्पताल के 18 कर्मचारियों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जानकारी के मुताबिक, उपस्थिति पंजी में कई कर्मचारियों द्वारा नियमित हस्ताक्षर नहीं किए जा रहे थे. जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए ड्यूटी अनुसार प्रतिदिन अस्पताल आने के बाद रजिस्टर पर अपना हस्ताक्षर करने के सख्त निर्देश दिए हैं.