ETV Bharat / state

जशपुर : कलेक्टर ने की डैम की सफाई, लोगों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - Chhattisgarh

जशपुर जिले में जल संवर्धन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तालाबों और डैम की सफाई साथ ही गहरीकरण का काम किया जा रहा है. इसी के तहत कुनकुरी डैम की साफ-सफाई की गई.

कलेक्टर ने की डैम की सफाई
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 5:57 PM IST

जशपुर : जिले में जल संवर्धन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तालाबों और डैम की सफाई साथ ही गहरीकरण का काम किया जा रहा है. इसी के तहत कुनकुरी डैम की साफ-सफाई की गई. इस दौरान कुनकुरी विधायक यूडी मिंज और कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने भी सफाई की.

कलेक्टर ने की डैम की सफाई

कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने डैम और छठघाट पर सफाई कार्यक्रम के दौरान नगरवासियों ने भी डैम की सफाई में श्रमदान दिया और बढ़-चढ़कर सफाई कार्यक्रम में सहयोग दिया.

कलेक्टर ने बताया कि, 'जिलेभर में शासन की योजना के तहत सभी नदी, तालाबों और डैम की सफाई के लिए जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है'. उन्होंने बताया कि, 'पहले फेस में गहरीकरण का काम किया जाएगा और मेड़ का सुधार किया जाएगा. इसके साथ ही मरीन ड्राइव की तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा. शहर के आस-पास मौजूद जल स्त्रोतों को भी संवारा जाएगा'.

वहीं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने कहा कि, 'जल संवर्धन के लिए डैम की सफाई की जा रही है. सफाई अभियान में आमजन के साथ ही प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया'.

जशपुर : जिले में जल संवर्धन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तालाबों और डैम की सफाई साथ ही गहरीकरण का काम किया जा रहा है. इसी के तहत कुनकुरी डैम की साफ-सफाई की गई. इस दौरान कुनकुरी विधायक यूडी मिंज और कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने भी सफाई की.

कलेक्टर ने की डैम की सफाई

कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने डैम और छठघाट पर सफाई कार्यक्रम के दौरान नगरवासियों ने भी डैम की सफाई में श्रमदान दिया और बढ़-चढ़कर सफाई कार्यक्रम में सहयोग दिया.

कलेक्टर ने बताया कि, 'जिलेभर में शासन की योजना के तहत सभी नदी, तालाबों और डैम की सफाई के लिए जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है'. उन्होंने बताया कि, 'पहले फेस में गहरीकरण का काम किया जाएगा और मेड़ का सुधार किया जाएगा. इसके साथ ही मरीन ड्राइव की तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा. शहर के आस-पास मौजूद जल स्त्रोतों को भी संवारा जाएगा'.

वहीं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने कहा कि, 'जल संवर्धन के लिए डैम की सफाई की जा रही है. सफाई अभियान में आमजन के साथ ही प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया'.

Intro:जशपुर जिले प्रशासन की पहल से जिले भर में जलस्तर बढ़ाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है, कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के आव्हान पर तथा कुनकुरी विधायक यूडी मिंज की पहल पर कुनकुरी के डेम की साफ सफाई का अभियान चलाया गया,

दरअसल , सीएम भूपेश बघेल के  ' नरवा ' अभियान में जल प्रबंधन पर  विशेष अभियान  चलाया रहा हैं इसमें कुनकुरी विधायक यूडी मिंज और कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीर सागर ने जलसंवर्धन के इस कार्य को जनपहल से जोड़कर कुनकुरी में डैम और छठघाट की सफाई के लिए कुनकुरी नगरवासियों से जलसंवर्धन ,जलस्तर बढ़ाने के साथ शहर को सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की । इस अपील का असर ही है कि नगर के लोगों ने बढ़ चढ़ कर उत्साह पूर्वक भाग लिया और जलस्रोत के साफ सफाई में सुबह से  सैकड़ों की संख्या में नगरवासी हाथों में फावड़ा व सफाई के अन्य उपकरण लिए डेम एवं उतर गए और डेम की सफाई में जुट गए।
उक्त कार्य में लोगों के द्वारा खुल कर श्रम दान किया गया जिससे डेम और छठघाट साफ दिखने लगा है । जिसमे सभी वर्ग के लोगो ने हिसा लिया साथ ही डेम का गेट भी खोल दिया गया है । इस डेम के पानी को भी निकालने के लिए एक स्लैब को तोड़ा गया । 

कलेक्टर निलेश कुमार ने बताया कि जिले भर में शासन की नरूवा योजना के तहत सभी नदी तालाब डेम की सफाई श्रमदान कर ओर लोगो को जागरूक कर के करना है उसी के तारतम्य में आज कुनकुरी इस डेम की सफाई अभी जनप्रतिनिधियों आम जनता के सहयोग से किया जा रहा है उन्होंने बताया कि पहले फेस में इस की गहरीकरण का काम किया जाएगा ओर मेड को सुधारकिया जायगा साथ ही मरीन ड्राइव का रूप दिया जायगा साथ ही शहर के आस पास मौजूद जल श्रोत को भी संवारा जायगा,

कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने कहा कि जल संवर्धन के लिए डेम की साफ की जा रही है आज इस के सफाई में महिला, पुरुष जनप्रतिनिधियों ने हिसा लिया जिले को पर्यटन को लेकर भी काम किया जा रहा है आनेवाले समय में इस जगह को पर्यटकों के लिए बनाया जायगा।



बाईट - यूडी मिंज , विधायक कुनकुरी नीली टीशर्ट

बाईट - नीलेश क्षीरसागर महादेव , कलेक्टर जशपुर चश्मा वाले
तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुरBody:क्लीनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.