ETV Bharat / state

जशपुर कलेक्टर की अपील, 10 लाख पौधारोपण के लक्ष्य में बनें सहभागी

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 4:50 PM IST

जशपुर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर 10 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे लेकर कलेक्टर ने सभी जनसामान्य, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों और पत्रकारों से सहभागी बनने की अपील की है.

Jashpur Collector appealed to participate in the goal of planting 10 lakh trees
जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे

जशपुर: विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को जिलेभर में जन सहभागिता से सामाजिक वानिकी के अंतर्गत वृक्षारोपण कर मनाया जाएगा. विश्व पर्यावरण दिवस एव वर्षा ऋतु में जिले भर में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिला प्रशासन सामाजिक वानिकी को अपनाते हुए वृक्षारोपण का जन सहभागिता से शुभारंभ कर रहा है.

Jashpur Collector appealed to participate in the goal of planting 10 lakh trees
जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे की अपील

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर जशपुर जिले में वर्षा ऋतु के समय तक 10 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा है कि 5 जून को जशपुर कुनकुरी, पत्थलगांव सहित जिले में पौधारोपण किया जाएगा. इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी जनसामान्य, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों और पत्रकारों को इस अभियान से जुड़कर अपने घरों के आस-पास पौधा लगाने की अपील की है, ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके.

पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने का वक्त

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी इस अभियान में जुड़कर सहभागी बनने का आग्रह किया है.उन्होंने कहा कि हम विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाने जा रहे हैं. पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सभी को आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. जशपुर के विभिन्न क्षेत्रों में वहां के मिट्टी के अनुकूल पेड़ पौधे लगाने की आवश्यकता है. इसके लिए कार्ययोजना बना कर जिला प्रशासन काम कर रहा है जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे.

जंगलों पर निर्भरता कम करने की कोशिश

उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों, किसानों, आम लोगों, पर्यावरण प्रेमी, ग्रामीणों को इसके लिए जागरूक होना होगा. हम जंगलों पर निर्भरता कम करने का प्रयत्न कर रहे हैं सभी को इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें सामाजिक वानिकी का अत्यधिक महत्व है, जिसमें हम जंगलों को सुरक्षित रखने के लिए जंगल के बाहर खाली पड़ी जमीन पर, किसानों के खेतों की मेड़ों, नदी तट पर व्यवस्थित रूप से सेंधवार, फुटकल, बड़, पीपल, बकाइन, गंभार, बेर, शीशम, जामुन, आम, सेमल, कटहल लगाएंगे.

पढ़ें-जशपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में गर्भवती महिलाओं को दिया जा रहा पौष्टिक आहार

पौधारोपण कर निभाएं अपनी जिम्मेदारी

कलेक्टर कावरे ने कहा कि हमें सामुदायिक सहभागिता से पौधारोपण कर अपनी जिम्मेदारी निभानी है. सामाजिक वानिकी अपना कर जंगलों पर लोगों की निर्भरता कम करनी है. जशपुर की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक वानिकी में सभी अहम भूमिका निभाकर पर्यावरण की सुरक्षा कर सकते हैं.

जशपुर: विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को जिलेभर में जन सहभागिता से सामाजिक वानिकी के अंतर्गत वृक्षारोपण कर मनाया जाएगा. विश्व पर्यावरण दिवस एव वर्षा ऋतु में जिले भर में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिला प्रशासन सामाजिक वानिकी को अपनाते हुए वृक्षारोपण का जन सहभागिता से शुभारंभ कर रहा है.

Jashpur Collector appealed to participate in the goal of planting 10 lakh trees
जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे की अपील

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर जशपुर जिले में वर्षा ऋतु के समय तक 10 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा है कि 5 जून को जशपुर कुनकुरी, पत्थलगांव सहित जिले में पौधारोपण किया जाएगा. इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी जनसामान्य, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों और पत्रकारों को इस अभियान से जुड़कर अपने घरों के आस-पास पौधा लगाने की अपील की है, ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके.

पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने का वक्त

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी इस अभियान में जुड़कर सहभागी बनने का आग्रह किया है.उन्होंने कहा कि हम विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाने जा रहे हैं. पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सभी को आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. जशपुर के विभिन्न क्षेत्रों में वहां के मिट्टी के अनुकूल पेड़ पौधे लगाने की आवश्यकता है. इसके लिए कार्ययोजना बना कर जिला प्रशासन काम कर रहा है जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे.

जंगलों पर निर्भरता कम करने की कोशिश

उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों, किसानों, आम लोगों, पर्यावरण प्रेमी, ग्रामीणों को इसके लिए जागरूक होना होगा. हम जंगलों पर निर्भरता कम करने का प्रयत्न कर रहे हैं सभी को इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें सामाजिक वानिकी का अत्यधिक महत्व है, जिसमें हम जंगलों को सुरक्षित रखने के लिए जंगल के बाहर खाली पड़ी जमीन पर, किसानों के खेतों की मेड़ों, नदी तट पर व्यवस्थित रूप से सेंधवार, फुटकल, बड़, पीपल, बकाइन, गंभार, बेर, शीशम, जामुन, आम, सेमल, कटहल लगाएंगे.

पढ़ें-जशपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में गर्भवती महिलाओं को दिया जा रहा पौष्टिक आहार

पौधारोपण कर निभाएं अपनी जिम्मेदारी

कलेक्टर कावरे ने कहा कि हमें सामुदायिक सहभागिता से पौधारोपण कर अपनी जिम्मेदारी निभानी है. सामाजिक वानिकी अपना कर जंगलों पर लोगों की निर्भरता कम करनी है. जशपुर की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक वानिकी में सभी अहम भूमिका निभाकर पर्यावरण की सुरक्षा कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.