जशपुरः जिले में 23 अप्रैल को तीसरे चरण के मतदान होने जा रहे हैं. इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार महादेव शिव सागर एवं पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल ने कंट्रोल रूम का मुआयना किया. साथ ही मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने स्ट्रांग रूम का भी अवलोकन किया और सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कुनकुरी से पत्थलगांव तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 43 का भी मुआयना किया. इस दौरान कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए, जिससे निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो सके.
मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने कहा कि कुनकुरी विधानसभा में भी एक स्ट्रांग रूम बनाया जायेगा, जिससे वोटिंग मशीन का वहां से भी वितरण हो सके. इसके साथ मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया ताकि किसी तरह की कोई कमी किसी भी मतदान केंद्र में न हो.