ETV Bharat / state

Jashpur Blast जशपुर में पत्थर खदान में हेवी ब्लास्ट की चपेट में आने से लड़की की मौत

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 7:25 AM IST

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थर खदान में हेवी ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर लगने से एक लड़की की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पत्थर आकर सीधा बच्ची के सिर में लगा. जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. लड़की की उम्र 12 साल है. लड़की की मौत के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया और पत्थर खदान बंद करने की मांग करने लगे. जशपुर डीआईजी डी रविशंकर ने जिम्मेदार के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.

jashpur blast
जशपुर पत्थर खदान में ब्लास्ट में मौत

जशपुर: मौके पर मौजूद लोगों ने बताया " घटना बुधवार शाम साढ़े 4 बजे के करीब हुई. पत्थर खदान के पास मयाली नेचर पार्क है. जिसका शुभारंभ 13 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. सीएम के प्रोग्राम के तुरंत बाद दिन को ब्लास्टिंग की गई. प्रशासन के आदेश के बाद ही दिन में भी ब्लास्ट किया जा रहा है. जबकि सिर्फ हर शनिवार को ही ब्लास्ट करने के निर्देश है."

एक अन्य स्थानीय ने बताया " हेवी ब्लास्ट में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. पार्क से खदान की दूरी सिर्फ 1 किलोमीटर है. खदान मालिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. रोड़ से लगा हुआ स्कूल और पार्क है. यहां बने मकान क्षतिग्रस्त स्थिति में हैं. इससे पहले भी ग्रामीणों ने खदान बंद कर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. यहां की जनता के बीच काफी आक्रोश है. खदान जल्द से जल्द बंद किया जाए. हमारी मांग है कि खदान बंद करने के साथ ही खदान मालिक पर हत्या का केस दर्ज हुआ. "

Murder case of masturi: मस्तूरी में दोस्ती का कत्ल, जमीन विवाद में दोस्त की ली जान

मयाली आए एक पर्यटक ने बताया " शाम 4 बजकर 50 मिनट पर हम मयाली पार्क घूमने पहुंचे थे. उसी दौरान जोरदार आवाज आई. ऐसा लगा मानो भूकंप आ गया हो. पूरा अंधेरा छा गया. इसी बीच एक पत्थर आकर 12 साल की बच्ची के सिर पर लगा जिससे बच्ची की मौत हो गई. बच्ची गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर घूमने आई थी और पार्क देखने पहुंची थी. लोग आक्रोशित है. ठेकेदार अपने रसूख का इस्तेमाल कर सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर ब्लास्टिंग कर रहे हैं. रिसॉर्ट्स के अंदर भी पत्थर आ रहे हैं."

जशपुर एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया " कुनकुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मयाली नेचर कैंप के पास एक लड़की को पत्थर लगा है. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में जांच चल रही हैं. इसमें अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा. दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी. "

जशपुर: मौके पर मौजूद लोगों ने बताया " घटना बुधवार शाम साढ़े 4 बजे के करीब हुई. पत्थर खदान के पास मयाली नेचर पार्क है. जिसका शुभारंभ 13 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. सीएम के प्रोग्राम के तुरंत बाद दिन को ब्लास्टिंग की गई. प्रशासन के आदेश के बाद ही दिन में भी ब्लास्ट किया जा रहा है. जबकि सिर्फ हर शनिवार को ही ब्लास्ट करने के निर्देश है."

एक अन्य स्थानीय ने बताया " हेवी ब्लास्ट में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. पार्क से खदान की दूरी सिर्फ 1 किलोमीटर है. खदान मालिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. रोड़ से लगा हुआ स्कूल और पार्क है. यहां बने मकान क्षतिग्रस्त स्थिति में हैं. इससे पहले भी ग्रामीणों ने खदान बंद कर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. यहां की जनता के बीच काफी आक्रोश है. खदान जल्द से जल्द बंद किया जाए. हमारी मांग है कि खदान बंद करने के साथ ही खदान मालिक पर हत्या का केस दर्ज हुआ. "

Murder case of masturi: मस्तूरी में दोस्ती का कत्ल, जमीन विवाद में दोस्त की ली जान

मयाली आए एक पर्यटक ने बताया " शाम 4 बजकर 50 मिनट पर हम मयाली पार्क घूमने पहुंचे थे. उसी दौरान जोरदार आवाज आई. ऐसा लगा मानो भूकंप आ गया हो. पूरा अंधेरा छा गया. इसी बीच एक पत्थर आकर 12 साल की बच्ची के सिर पर लगा जिससे बच्ची की मौत हो गई. बच्ची गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर घूमने आई थी और पार्क देखने पहुंची थी. लोग आक्रोशित है. ठेकेदार अपने रसूख का इस्तेमाल कर सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर ब्लास्टिंग कर रहे हैं. रिसॉर्ट्स के अंदर भी पत्थर आ रहे हैं."

जशपुर एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया " कुनकुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मयाली नेचर कैंप के पास एक लड़की को पत्थर लगा है. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में जांच चल रही हैं. इसमें अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा. दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी. "

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.