जशपुर : बगीचा विकासखंड के छात्र-छात्राओं ने नगरीय क्षेत्र बगीचा के सभी गली-मुहल्ले में रैली, नारे और बैनर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा के खेल मैदान में लगभग तीन हजार विद्यार्थी, शिक्षक और जनसमूह इकट्ठा हुए. चुनई तिहार जशपुर हे तैयार के तहत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बगीचा के मैदान में जश प्रण का चक्र बनाया. इस दौरान जय हे मैं भारत हंव गीत पर मानव श्रृंखला बनाकर आकर्षक ढंग से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.
![Jash Pran Voter Awareness](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-11-2023/cg-jsp-01-jash-pran-cg10014_03112023180226_0311f_1699014746_707.jpg)
![Jash Pran Voter Awareness](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-11-2023/cg-jsp-01-jash-pran-cg10014_03112023180226_0311f_1699014746_1101.jpg)
हर स्कूल से शिक्षक शिक्षिकाओं ने लिया हिस्सा : इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर बगीचा से 300 छात्र छात्राएं और 15 शिक्षक रौनी रोड से बस स्टैंड बगीचा के गली मोहल्ले से होते हुए, स्वामी रामकृष्ण आश्रम बगीचा से 190 छात्र-छात्राएं, 20 शिक्षक कुरुमकेला बस्ती में घूमते हुए, डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा से 450 छात्र छात्राएं, 20 शिक्षक शिक्षिकाएं, सर्वेश्वरी बाल विद्या मंदिर बगीचा से 90 छात्र छात्राएं और 10 शिक्षक गम्हरिया से होते हुए खेल मैदान पहुंचे.
![Jash Pran Voter Awareness](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-11-2023/cg-jsp-01-jash-pran-cg10014_03112023180226_0311f_1699014746_322.jpg)
कार्यक्रम में सभी विभागों के कर्मचारियों ने भी लिया हिस्सा : कार्यक्रम में सभी विभागों के सभी अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चों के साथ रैली में शामिल होकर नारा लगाया. छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ी आदिवासी महिला ,पुरुष और कृषक पोशाक में सुंदर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुती दी. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत प्रमोद कुमार सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बगीचा मुद्रिका प्रसाद तिवारी, एसडीओ अजीत जायसवाल, थाना प्रभारी बगीचा सतीश सोनवानी, बीईओ एम आर यादव, बीआरसीसी दिलीप टोप्पो, सभी संस्थाओं के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित थे.