जशपुर: जिले में नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए इसके रोकथाम की पूरी तैयारियां की जा रही है. जिसके अंतर्गत कोरोना के पीड़ितों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं. साथ ही दूसरे राज्यों से आए संदेहियों के लिए भी अलग से वार्ड बनाये गए हैं.
- जशपुर जिला चिकित्सालय में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
- पत्थलगांव में 4 बेड के वार्ड तैयार किए गए हैं.
- बगीचा में 2 बेड का वार्ड बनाया गया है.
- कुनकुरी 4 बेड का वार्ड तैयार.
कोरोना के संदिग्धों के लिए वार्ड तैयार
- डोडका चोरा के DPRS भवन में 20 बेड का वार्ड बनाया गया है
- घोलेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 बेड का वार्ड तैयार किया गया है
- फरसाबहार में 15 बेड का वार्ड तैयार है
- पत्थलगांव में 20 बेड के वार्ड को तैयार किया गया है.
पढ़ें-4 विदेशियों पर विशेष निगरानी, संपर्क में आए लोगों की भी जांच
कोरोना वायरस की शंका समाधान के लिए जिला स्तर पर डॉक्टरों की टीम लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे.
डॉक्टर्स इन नंबरों पर मौजूद रहेंगे
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-9406257639
- डाॅ. एफ. खाखा-8319634905
- डाॅ. आर. एस. पैकरा-9424184272
- जिला कार्यक्रम प्रबंधक-9977636110
- जिला आर.एम.एन.सी.एच.ए. सलाहकार-9752398309
विकासखंड स्तर पर कोरोना वायरस के शंका समाधान के हेल्पलाइन नंबर जारी.
- पत्थलगांव बीएमओ 9424180229
- फरसाबहार बीएमओ 8105018189
- बगीचा बीएमओ 9424817327
- कांसाबेल बीएमओ 9424181900
- कुनकुरी बीएमओ 9424814238
- दुलदुला बीएमओ 9009914337
- लोदाम बीएमओ 2406056306
- मनोरा बीएमओ 9753843311