ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर दोबारा खोले जा रहे आइसोलेशन सेंटर - जशपुर में कोरोना के मामले

जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आइसोलेशन सेंटर को फिर से शुरू किया जा रहा है. सीएमएचओ जिले में व्यवास्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

isolation centers being reopened in jashpur
फिर खोले जा रहे आइसोलेशन सेंटर
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 9:33 PM IST

जशपुर: जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. जिले में कोरोना संक्रमित 101 मरीजों की पहचान की गई है. कोरोना की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए फिर से आइसोलेशन सेंटर खोलने का काम शुरू कर दिया है. जशपुर के लाइवलीहुड कॉलेज में बनाए गए 200 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर को फिर से शुरू किया जा रहा है. साथ ही पत्थलगांव के दो मोहल्लो में संक्रमितो की संख्या ज्यादा होने से दोनों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

फिर खोले जा रहे आइसोलेशन सेंटर

जिले में कोरोना के अब तक के सब से ज्यादा आंकड़े सामने आए हैं. जिसने स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में 101 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. जिनमें 1 व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों की पहचान जल्द से जल्द हो जाए इसके लिए जिले में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.

पत्थलगांव में 2 नए कंटेनमेंट जोन

CMHO ने बताया कि पत्थलगांव में एक साथ कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पत्थलगांव के दो मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिनमें वार्ड नंबर 14 और 15 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसके साथ ही जशपुर शहर के कई मोहल्लों के कुछ मीटर के दायरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. ताकि वहां के लोग बाहर आना जाना न करें. जिससे संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए स्ट्रेन पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता

बिना मास्क के लोगों पर लगाया जा रहा जुर्माना

कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए नगर पालिका को शामिल किया गया है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों को जमा होने से रोका जा रहा है. साथ ही मास्क का उपयोग करने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. इसके साथ ही बिना मास्क लगाने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा रहा है. जशपुर जिले के शहरी क्षेत्रों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी गई है. ताकि कोरना संक्रमित लोगों की पहचान जल्द से जल्द की जा सके और उनका इलाज हो सके.

आइसोलेशन सेंटर की फिर हुई शुरुआत

संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लाइवलीहुड कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर को फिर से शुरू किया गया है. इस सेंटर में 200 बेड की व्यवस्था की गई है. सामान्य लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा.

जशपुर: जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. जिले में कोरोना संक्रमित 101 मरीजों की पहचान की गई है. कोरोना की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए फिर से आइसोलेशन सेंटर खोलने का काम शुरू कर दिया है. जशपुर के लाइवलीहुड कॉलेज में बनाए गए 200 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर को फिर से शुरू किया जा रहा है. साथ ही पत्थलगांव के दो मोहल्लो में संक्रमितो की संख्या ज्यादा होने से दोनों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

फिर खोले जा रहे आइसोलेशन सेंटर

जिले में कोरोना के अब तक के सब से ज्यादा आंकड़े सामने आए हैं. जिसने स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में 101 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. जिनमें 1 व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों की पहचान जल्द से जल्द हो जाए इसके लिए जिले में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.

पत्थलगांव में 2 नए कंटेनमेंट जोन

CMHO ने बताया कि पत्थलगांव में एक साथ कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पत्थलगांव के दो मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिनमें वार्ड नंबर 14 और 15 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसके साथ ही जशपुर शहर के कई मोहल्लों के कुछ मीटर के दायरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. ताकि वहां के लोग बाहर आना जाना न करें. जिससे संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए स्ट्रेन पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता

बिना मास्क के लोगों पर लगाया जा रहा जुर्माना

कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए नगर पालिका को शामिल किया गया है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों को जमा होने से रोका जा रहा है. साथ ही मास्क का उपयोग करने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. इसके साथ ही बिना मास्क लगाने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा रहा है. जशपुर जिले के शहरी क्षेत्रों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी गई है. ताकि कोरना संक्रमित लोगों की पहचान जल्द से जल्द की जा सके और उनका इलाज हो सके.

आइसोलेशन सेंटर की फिर हुई शुरुआत

संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लाइवलीहुड कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर को फिर से शुरू किया गया है. इस सेंटर में 200 बेड की व्यवस्था की गई है. सामान्य लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.