जशपुर: राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन में खिलाड़ियों को हो रही असुविधा और प्रतियोगिता के आयोजन में बरती जा रही आनियमितता को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके व्यापक परिणाम देखने को मिल रहे हैं . ETV भारत में खबर दिखाए जाने के बाद प्रबंधन की ओर से बाहर से आए खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं.
दरअसल, जिले में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें बाहर से आए खिलाड़ियों को खाना खाने के लिए पैदल 2 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा था. प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जोन से 1450 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इन खिलाड़ियों को आने जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था नहीं की गई थी. जिसके कारण खिलाड़ी हलाकान हो रहे थे. खिलाड़ियों की समस्या को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था.
खबर का हुआ असर, आयोजन स्थल में बस तैनात
गुरूवार की सुबह से ही आयोजन स्थल में बस तैनात कर कर दी गई. जिसके बाद कोई भी खिलाड़ी पैदल जाता हुआ नजर न आए, इसके लिए मैदान में मौजूद कोच और अधिकारी नजर रखे हुए है. अब खिलाड़ियों को खाने और आने-जाने के लिए पैदल नहीं चलना पड़ेगा.