जशपुर: डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रखी है. जशपुर के कोविड 19 अस्पताल में कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज के लिए 75 बिस्तर उपलब्ध हैं. जो फूल हो चुके हैं. जिनमें ICU और HDU बिस्तर भी भरे हुए हैं. ऐसे में नए गंभीर मरीज आने पर स्वास्थ्य विभाग के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है.
इस संबंध में कोविड 19 के जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. आरएस पैकरा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. जहां 75 बिस्तर की व्यवस्था की गई. इनमें से 9 ICU बिस्तर और 4 HDU बिस्तर शामिल है. इसके अलावा ऑक्सीजन युक्त बिस्तर उपलब्ध है.
जांजगीर में छत्तीसगढ़ का पहला पुलिस कोविड केयर सेंटर तैयार
संख्या बढ़ने से होगी परेशानी
डॉ. पैकरा ने बताया कि डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में सारे बिस्तर फुल है. उन्होंने बताया कि वेंटिलेटर में इलाज करा रहे मरीज की स्थिति सुधार आने पर उन्हें ऑक्सीजन बेड में ट्रांसफर किया जाता है. इसके बाद वेंटिलेटर में नए गंभीर मरीज को रखा जाता है. लेकिन अगर गंभीर मरीजों की संख्या एक-दो दिन में तेजी से बढ़ती है, तो समस्या खड़ी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के इस वक्त 5 हजार 739 मरीज मौजूद हैं. इनमें से 530 मरीज विभिन्न कोविड केयर सेंटर में भर्ती किए गए हैं. बाकी को होम आइसोलेशन में रखा गया है.