जशपुर : जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुड़ेग के बरपानी मोहल्ले में सोमवार की शाम शराबी पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में पति जीवन लकड़ा को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि आरोपी जीवन लकड़ा को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच में विवाद होता था. सोमवार की शाम भी दोनों के बीच इस बात को लेकर बहुत विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी जीवन ने गुस्से में आकर घर में रखे डंडे से अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया और इतना पीटा कि थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है घटना के दौरान आरोपी पति नशे में धुत था.
आरोपी ने हत्या की बात कबूल की
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पत्थलगांव थाने में दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति जीवन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है.आरोपी पति जीवन लकड़ा को पत्नी के हत्या के आरोप में पुलिस हिरासत में रखा गया है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ेंः-पति ही निकला पत्नी के मर्डर का आरोपी, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी
बता दें सोमवार को बिलासपुर में भी खंडोबा मंदिर के पास रहने वाली एक नवविवाहिता की खून से सनी लाश कमरे में मिली थी. शक के आधार पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि करीब 2 साल पहले खैरा डगनिया निवासी युवती से उसका विवाह हुआ था, लेकिन युवती इस शादी से खुश नहीं थी. आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ संबंध था. इस बात की जानकारी लगने के बाद उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन युवती अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी का गला दबाया, लेकिन जब इससे उसकी मौत नहीं हुई, तो उसने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.