ETV Bharat / state

मानव तस्करी का खुलासा: रांची में जशपुर की 5 नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया गया - जशपुर से रांची भेजी जा रही थी लड़कियां

झारखंड के रांची में मानव तस्करी (human trafficking from chhattisgarh) का खुलासा हुआ है. यहां से लड़कियों को अच्छी नौकरी का लालच देकर दिल्ली ले जाया जा रहा था. कुल 8 नाबालिग लड़कियों को रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से छुड़ाया गया है. जिसमें 5 नाबालिग लड़कियां जशपुर की रहने वाली थी.

trafficking of girls
जशपुर से लाई गई थी 5 लड़कियां
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 8:50 PM IST

रांची/जशपुर: लॉकडाउन और करोना काल के दौरान भी मानव तस्करी का मामला (Human Trafficking Case) सामने आ रहा है. जिसके तार छत्तीसगढ़-झारखंड होते हुए दिल्ली तक जुड़े हैं. झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने 8 नाबालिग लड़कियों को सकुशल छुड़ाया है. जिन्हें मानव तस्करी के जरिए दिल्ली ले जाने का काम किया जा रहा था. रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते और मेरी सहेली की टीम ने 8 लड़कियों का रेस्क्यू किया है. एक व्यक्ति और संदिग्ध महिला के साथ यह लड़कियां दिल्ली जा रही थीं. पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ.

human trafficking of minor girls
जशपुर से लाई गई थी 5 लड़कियां

झारखंड से मानव तस्करी का पुराना नाता है. यहां की आदिवासी लड़कियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली के अलावा विभिन्न शहरों में काम दिलाने के नाम पर ठगा जाता है. ये लड़कियां राज्य से बाहर निकलने के बाद कहीं गुम हो जाती हैं. सूबे में लगातार ऐसे मामले सामने आते हैं. लॉकडाउन और कोरोना काल के दौरान भी कई मामले सामने आए हैं. इस कड़ी में एक बार फिर रांची रेलवे स्टेशन में दो संदिग्ध व्यक्तियों के साथ 8 लड़कियों को मेरी सहेली और नन्हे फरिश्ते की टीम ने रोका और पूछताछ की.

गुमलाः तस्कर के चंगुल से पुलिस ने चार युवतियां छुड़ाईं, काम के नाम पर दिल्ली ले जा रहा था

हो रही लगातार छापेमारी

दरअसल, नन्हे फरिश्ते और मेरी सहेली की टीम की मदद से संयुक्त रूप से रांची रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान स्टेशन के मुख्य द्वार के पास एक व्यक्ति के साथ तीन नाबालिग लड़कियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया. शक के आधार पर जब उनसे पूछताछ की गई तब बच्चियों ने बताया कि वह इस व्यक्ति को सही तरीके से नहीं जानती हैं. वह उन्हें काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जा रहे थे. तीनों नाबालिग लड़कियां सिमडेगा जिले की रहने वाली हैं. दूसरी ओर रांची रेलवे स्टेशन पर ही जांच के दौरान एक अन्य महिला के साथ पांच लड़कियां स्टेशन पर बैठी थीं. उनसे भी जब पूछताछ की गई तो पता चला कि पांच और लड़की छत्तीसगढ़ के जशपुर की रहने वाली हैं और उन्हें भी काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाया जा रहा था.

संबंधित थानों को दी गई सूचना

दोनों मामले को लेकर गुमला और सिमडेगा थाने को सूचना दी गई. इन लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उन्हें रेलवे चाइल्ड लाइन रांची को सौंप दिया गया, जिनके साथ यह लड़कियां दिल्ली जा रही थी उन्हें फिलहाल पूछताछ के लिए रेल पुलिस कस्टडी में रखी है.

रांची/जशपुर: लॉकडाउन और करोना काल के दौरान भी मानव तस्करी का मामला (Human Trafficking Case) सामने आ रहा है. जिसके तार छत्तीसगढ़-झारखंड होते हुए दिल्ली तक जुड़े हैं. झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने 8 नाबालिग लड़कियों को सकुशल छुड़ाया है. जिन्हें मानव तस्करी के जरिए दिल्ली ले जाने का काम किया जा रहा था. रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते और मेरी सहेली की टीम ने 8 लड़कियों का रेस्क्यू किया है. एक व्यक्ति और संदिग्ध महिला के साथ यह लड़कियां दिल्ली जा रही थीं. पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ.

human trafficking of minor girls
जशपुर से लाई गई थी 5 लड़कियां

झारखंड से मानव तस्करी का पुराना नाता है. यहां की आदिवासी लड़कियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली के अलावा विभिन्न शहरों में काम दिलाने के नाम पर ठगा जाता है. ये लड़कियां राज्य से बाहर निकलने के बाद कहीं गुम हो जाती हैं. सूबे में लगातार ऐसे मामले सामने आते हैं. लॉकडाउन और कोरोना काल के दौरान भी कई मामले सामने आए हैं. इस कड़ी में एक बार फिर रांची रेलवे स्टेशन में दो संदिग्ध व्यक्तियों के साथ 8 लड़कियों को मेरी सहेली और नन्हे फरिश्ते की टीम ने रोका और पूछताछ की.

गुमलाः तस्कर के चंगुल से पुलिस ने चार युवतियां छुड़ाईं, काम के नाम पर दिल्ली ले जा रहा था

हो रही लगातार छापेमारी

दरअसल, नन्हे फरिश्ते और मेरी सहेली की टीम की मदद से संयुक्त रूप से रांची रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान स्टेशन के मुख्य द्वार के पास एक व्यक्ति के साथ तीन नाबालिग लड़कियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया. शक के आधार पर जब उनसे पूछताछ की गई तब बच्चियों ने बताया कि वह इस व्यक्ति को सही तरीके से नहीं जानती हैं. वह उन्हें काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जा रहे थे. तीनों नाबालिग लड़कियां सिमडेगा जिले की रहने वाली हैं. दूसरी ओर रांची रेलवे स्टेशन पर ही जांच के दौरान एक अन्य महिला के साथ पांच लड़कियां स्टेशन पर बैठी थीं. उनसे भी जब पूछताछ की गई तो पता चला कि पांच और लड़की छत्तीसगढ़ के जशपुर की रहने वाली हैं और उन्हें भी काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाया जा रहा था.

संबंधित थानों को दी गई सूचना

दोनों मामले को लेकर गुमला और सिमडेगा थाने को सूचना दी गई. इन लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उन्हें रेलवे चाइल्ड लाइन रांची को सौंप दिया गया, जिनके साथ यह लड़कियां दिल्ली जा रही थी उन्हें फिलहाल पूछताछ के लिए रेल पुलिस कस्टडी में रखी है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.