जशपुर: जशपुर में महिला दिवस के मौके पर जागरूकता सप्ताह 13 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में जिले के कई क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त महिलाओं और बच्चियों को उनके कार्यों की सराहना कर उन्हें प्रशस्ति पत्र और मोमेंट देकर सम्मानित किया जा रहा है.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दी जा रही प्रेरणा: इस मौके पर अनिता डहरिया ने महिलाओं और बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि "महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिये. बेहतर समाज के निर्माण में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इस भूमिका का निर्वहन अच्छे ढंग से करें. अपने अंदर छिपी प्रतिभा को समाज के लिये उदाहरण के तौर पर पेश करें, जिससे लोग आपसे प्रेरित हो. महिला इस समाज की जननी होती है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करें और खुद भी आत्मनिर्भर बने.
बच्चियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए कराटा सिखाएं: अनिता डहरिया ने बच्चियों को कराटा सीखाकर स्वाबलंबी बनने की बात कही. उन्होंने कहा ऐसा करने पर बच्चियां अपनी रक्षा खुद कर सकेंगी. कोई भी घटना होने पर नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराए. अगर कुछ अनहोनी हो जाए तो तुरंत मामला दर्ज कर डॉक्टरी जांच कराएं.
बच्चियों को दें सही ज्ञान: इस मौके पर फैमिली कोर्ट की जज गीता नेवारे ने कहा कि, "अभी के समय में अपने बच्चों को बिगाड़ने के बजाए उनकी गतिविधियों पर ध्यान दें. सही चीजें सीखने पर ध्यान दें, स्वयं के लिये सही क्या है, जीवन में वो देखना है. स्वयं का आत्मसम्मान बनाये रखना चाहिये. आज के दौर में महिलाएं बड़े-बड़े प्रतिष्ठित पदों पर काम कर रही है. महिलायें बढ़ेंगी तो समाज भी बढ़ेगा. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर सहित विभिन्न संगठनों की महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित थी.