ETV Bharat / state

पत्थलगांव हादसा साजिश, मृतक के परिजन-घायलों को शिवराज से मुआवजा दिलाए बीजेपी : गृहमंत्री

जशपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे को लेकर राजनीति जोरों पर है. अलग-अलग नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं. भाजपा पीड़ितों के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग कर रही तो कांग्रेस ने अपनी सरकार को संवेदनशील बताते हुए कहा है कि घटना के तत्काल बाद मृतक के परिजनों के लिए सीएम ने 50 लाख देने की घोषणा कर दी. जबकि भाजपा मृतक के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग कर रही है. इस पूरे मामले पर शनिवार को भाजपा ने जशपुर बंद बुलाया था.

Politics heats up on Jashpur case
जशपुर मामले पर गरमाई सियासत
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 10:06 PM IST

जशपुर/रायपुर : पत्थलगांव में शुक्रवार को दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 से अधिक लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया (Car crushed people in jashpur) था. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी में शामिल थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल (Pathalgaon Civil Hospital) ले जाया गया था, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को रायगढ़ रेफर कर दिया गया था.

महिला की आंखों देखी

हादसे की कहानी प्रत्यक्षदर्शी महिला की जुबानी...एएसआई ने कार वाले से कुछ लिया और जाने का इशारा किया

पत्थलगांव हादसे की प्रत्यक्षदर्शी महिला ने गांजे से भरी कार शहर से पार कराने में एएसआई कृष्ण कुमार साहू के हाथ होने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि उनके घर के सामने एएसआई कृष्णकुमार साहू ने कार रोककर ड्राइवर से फुसुर-फुसुर की और उसे जाने का इशारा कर दिया. महिला ने आरोप लगाया कि लाल रंग की कार उनके घर के सामने आकर जैसे ही रुकी, एएसआई केके साहू कार के पास गए और उसका दरवाजा खुलवाया. पहले तो ड्राइवर ने दरवाजा नहीं खोला, बाद में हल्का शीशा खोला. एएसआई ने कार के अंदर हाथ डालकर कुछ लिया और उसे जाने का इशारा कर दिया. इसके बाद कार चालक बड़ी तेजी से वहां से निकला और आगे जाकर लोगों को कुचलते हुए भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.

भाजपा के तमाम बड़े नेता शिवराज सिंह चौहान से दिलाएं मुआवजा : ताम्रध्वज साहू

जशपुर के पत्थलगांव की घटना को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मामले में साजिश की आशंका जताई है. इतना ही नहीं भाजपा नेताओं को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुआवजा दिलाने की बात कही है. गृहमंत्री ने कहा है कि जिन गाजा तस्करों ने लोगों को कुचला है, वे कार से ओड़िशा से आ रहे थे और एमपी जा रहे थे. दोनों जगह हमारी सरकार नहीं है. डॉ रमन सिंह और धरमलाल कौशिक सरकार को घेर रहे हैं. जिस तरह से वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, घेराव कर रहे हैं, यह बड़ी साजिश लग रही है. बता दें कि घटना के बाद भाजपा द्वारा मृतक के परिजनों को 50 लाख से एक करोड़ रुपये देने की मांग की गई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये देने की शुक्रवार देर रात को घोषणा की है.

सरकार ने गंभीरता से लिया एक्शन : पुनिया

इधर, कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्विट किया कि "कल छत्तीसगढ़ के जशपुर की घटना ने हम सबको व्यथित किया, लेकिन सरकार ने गंभीरता से एक्शन लिया. आरोपी गिरफ्तार हुए, घायलों को शीघ्र उपचार दिया जा रहा है. साथ ही मृतक गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. हम जनता के प्रति जवाबदेही के साथ न्याय के लिए प्रतिबद्ध हैं."

जशपुर की घटना राज्य सरकार को बदनाम करने की भाजपाई साजिश : आरपी सिंह

जशपुर में शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाली गई झांकी में शामिल करीब 20 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था. इस घटना के बाद से प्रदेश में एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है. आरपी ने तंज भरे शब्दों में कहा है कि प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोगों को कुचलने वाली कार मध्य प्रदेश की, तस्कर मध्य प्रदेश के, गांजा मध्य प्रदेश जा रहा था फिर छत्तीसगढ़ में श्रद्धालुओं को कुचलने की क्या जरूरत आन पड़ी थी? मैं डीजीपी से पूरे मामले की जांच का आग्रह करता हूं.

इस घटना पर राजनीति ठीक नहीं : यूडी मिंज

इधर, संसदीय सचिव यूडी मिंज पत्थलगांव शोभायात्रा में हुई घटना पर दुखी हैं. उन्होंने कहा है कि पत्थलगांव में शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे संबलपुर से सिंगरौली जा रही कार ने पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों पर कार चढ़ा दी, यह अत्यंत दुःखद है. इस पर किसी भी प्रकार की राजनीति ठीक नहीं है. यह समय मृतकों और घटना में प्रभवित लोगों के परिजनों के साथ खड़े होने का है. इस पूरे मामले पर हमारे मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की. मृतक गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा कर दी.

साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव खुद सभी घायलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जबकि भाजपा के नेता बेवजह इसमें राजनीति करने में जुट गए हैं. यह कोई उत्तर प्रदेश की सरकार नहीं है कि अपराधियों को संरक्षण देती है. यह किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई के लिए जानी जाती है, यह कांग्रेस की सरकार है.

जशपुर हादसे पर सियासत तेज, बीजेपी ने की 1 करोड़ मुआवजे की मांग

जशपुर हादसे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय शुक्रवार देर शाम पत्थलगांव पहुंचे थे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की थी. 50 लाख की जगह 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की. साथ ही विष्णुदेव साय ने घटना के विरोध में शनिवार को जशपुर जिला बंद करने की बात भी कही थी. इधर, शनिवार सुबह से ही भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम-घूमकर बाजार बंद कराया. बंद में बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे.

जशपुर हादसे में सांसद गोमती साय ने न्यायिक जांच की मांग की

रायगढ़ से बीजेपी सांसद गोमती साय ने जशपुर में धरना दिया. गोमती साय ने कहा कि यह सोची समझी रणनीति के तहत हुआ. इसमें उन्होंने प्रशासन पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया. कांग्रेस की सरकार में मादक पदार्थ की तस्करी का आरोप भी उन्होंने लगाया है. उन्होंने कहा कि आज तक कोई भी कांग्रेस सरकार का प्रतिनिधि नहीं आया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी सभी को यहां आना चाहिए. वह क्यों नहीं आए. उन्हें सबसे पहले यहां आना चाहिए. गोमती साय ने बघेल सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने सरकार पर इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है

वास्तव में यह घटना नहीं, आरोपियों पर दर्ज हो हत्या का मामला : कौशिक

हादसे के मामले पर नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पत्थलगांव में जिस प्रकार से अवैध नशे के कारोबार में तस्करों द्वारा लोगों को कुचला जाना हृदयविदारक घटना है. वास्तव में यह घटना नहीं है, उन आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. कौशिक ने आगे कहा कि पुलिस के संरक्षण में यह कहा गया कि यहां भीड़-भाड़ है, इधर से निकल जाओ. आपकी गाड़ी यहां से निकल जाएगी. उस कार में गांजा रखा था, उसको जलवाने में भी पुलिस की भूमिका है. वहां के एसपी को तत्काल हटाना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित परिवार के लिए 75 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की बात कही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि राहुल और प्रियंका तुरंत यहां आकर पीड़ितों से मिलना चाहिए.

जशपुर मामले पर गरमाई सियासत

छत्तीसगढ़ में हुई ऐसी घटनाओं की न्यायिक जांच की होनी चाहिए घोषणा : बृजमोहन

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब उन्हीं की पार्टी के एक प्रदेश के अध्यक्ष ये इस बात को कह रहे हैं तो मुझे लगता है कि सिर्फ इसी घटना की नहीं छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की जो भी घटनाएं हुईं हैं, उसकी न्यायिक जांच की घोषणा होनी चाहिए. गृह मंत्री जी तो बेचारे हैं, उनके बारे में मैं कुछ नहीं बोलूंगा.

जशपुर/रायपुर : पत्थलगांव में शुक्रवार को दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 से अधिक लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया (Car crushed people in jashpur) था. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी में शामिल थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल (Pathalgaon Civil Hospital) ले जाया गया था, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को रायगढ़ रेफर कर दिया गया था.

महिला की आंखों देखी

हादसे की कहानी प्रत्यक्षदर्शी महिला की जुबानी...एएसआई ने कार वाले से कुछ लिया और जाने का इशारा किया

पत्थलगांव हादसे की प्रत्यक्षदर्शी महिला ने गांजे से भरी कार शहर से पार कराने में एएसआई कृष्ण कुमार साहू के हाथ होने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि उनके घर के सामने एएसआई कृष्णकुमार साहू ने कार रोककर ड्राइवर से फुसुर-फुसुर की और उसे जाने का इशारा कर दिया. महिला ने आरोप लगाया कि लाल रंग की कार उनके घर के सामने आकर जैसे ही रुकी, एएसआई केके साहू कार के पास गए और उसका दरवाजा खुलवाया. पहले तो ड्राइवर ने दरवाजा नहीं खोला, बाद में हल्का शीशा खोला. एएसआई ने कार के अंदर हाथ डालकर कुछ लिया और उसे जाने का इशारा कर दिया. इसके बाद कार चालक बड़ी तेजी से वहां से निकला और आगे जाकर लोगों को कुचलते हुए भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.

भाजपा के तमाम बड़े नेता शिवराज सिंह चौहान से दिलाएं मुआवजा : ताम्रध्वज साहू

जशपुर के पत्थलगांव की घटना को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मामले में साजिश की आशंका जताई है. इतना ही नहीं भाजपा नेताओं को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुआवजा दिलाने की बात कही है. गृहमंत्री ने कहा है कि जिन गाजा तस्करों ने लोगों को कुचला है, वे कार से ओड़िशा से आ रहे थे और एमपी जा रहे थे. दोनों जगह हमारी सरकार नहीं है. डॉ रमन सिंह और धरमलाल कौशिक सरकार को घेर रहे हैं. जिस तरह से वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, घेराव कर रहे हैं, यह बड़ी साजिश लग रही है. बता दें कि घटना के बाद भाजपा द्वारा मृतक के परिजनों को 50 लाख से एक करोड़ रुपये देने की मांग की गई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये देने की शुक्रवार देर रात को घोषणा की है.

सरकार ने गंभीरता से लिया एक्शन : पुनिया

इधर, कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्विट किया कि "कल छत्तीसगढ़ के जशपुर की घटना ने हम सबको व्यथित किया, लेकिन सरकार ने गंभीरता से एक्शन लिया. आरोपी गिरफ्तार हुए, घायलों को शीघ्र उपचार दिया जा रहा है. साथ ही मृतक गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. हम जनता के प्रति जवाबदेही के साथ न्याय के लिए प्रतिबद्ध हैं."

जशपुर की घटना राज्य सरकार को बदनाम करने की भाजपाई साजिश : आरपी सिंह

जशपुर में शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाली गई झांकी में शामिल करीब 20 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था. इस घटना के बाद से प्रदेश में एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है. आरपी ने तंज भरे शब्दों में कहा है कि प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोगों को कुचलने वाली कार मध्य प्रदेश की, तस्कर मध्य प्रदेश के, गांजा मध्य प्रदेश जा रहा था फिर छत्तीसगढ़ में श्रद्धालुओं को कुचलने की क्या जरूरत आन पड़ी थी? मैं डीजीपी से पूरे मामले की जांच का आग्रह करता हूं.

इस घटना पर राजनीति ठीक नहीं : यूडी मिंज

इधर, संसदीय सचिव यूडी मिंज पत्थलगांव शोभायात्रा में हुई घटना पर दुखी हैं. उन्होंने कहा है कि पत्थलगांव में शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे संबलपुर से सिंगरौली जा रही कार ने पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों पर कार चढ़ा दी, यह अत्यंत दुःखद है. इस पर किसी भी प्रकार की राजनीति ठीक नहीं है. यह समय मृतकों और घटना में प्रभवित लोगों के परिजनों के साथ खड़े होने का है. इस पूरे मामले पर हमारे मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की. मृतक गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा कर दी.

साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव खुद सभी घायलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जबकि भाजपा के नेता बेवजह इसमें राजनीति करने में जुट गए हैं. यह कोई उत्तर प्रदेश की सरकार नहीं है कि अपराधियों को संरक्षण देती है. यह किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई के लिए जानी जाती है, यह कांग्रेस की सरकार है.

जशपुर हादसे पर सियासत तेज, बीजेपी ने की 1 करोड़ मुआवजे की मांग

जशपुर हादसे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय शुक्रवार देर शाम पत्थलगांव पहुंचे थे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की थी. 50 लाख की जगह 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की. साथ ही विष्णुदेव साय ने घटना के विरोध में शनिवार को जशपुर जिला बंद करने की बात भी कही थी. इधर, शनिवार सुबह से ही भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम-घूमकर बाजार बंद कराया. बंद में बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे.

जशपुर हादसे में सांसद गोमती साय ने न्यायिक जांच की मांग की

रायगढ़ से बीजेपी सांसद गोमती साय ने जशपुर में धरना दिया. गोमती साय ने कहा कि यह सोची समझी रणनीति के तहत हुआ. इसमें उन्होंने प्रशासन पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया. कांग्रेस की सरकार में मादक पदार्थ की तस्करी का आरोप भी उन्होंने लगाया है. उन्होंने कहा कि आज तक कोई भी कांग्रेस सरकार का प्रतिनिधि नहीं आया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी सभी को यहां आना चाहिए. वह क्यों नहीं आए. उन्हें सबसे पहले यहां आना चाहिए. गोमती साय ने बघेल सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने सरकार पर इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है

वास्तव में यह घटना नहीं, आरोपियों पर दर्ज हो हत्या का मामला : कौशिक

हादसे के मामले पर नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पत्थलगांव में जिस प्रकार से अवैध नशे के कारोबार में तस्करों द्वारा लोगों को कुचला जाना हृदयविदारक घटना है. वास्तव में यह घटना नहीं है, उन आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. कौशिक ने आगे कहा कि पुलिस के संरक्षण में यह कहा गया कि यहां भीड़-भाड़ है, इधर से निकल जाओ. आपकी गाड़ी यहां से निकल जाएगी. उस कार में गांजा रखा था, उसको जलवाने में भी पुलिस की भूमिका है. वहां के एसपी को तत्काल हटाना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित परिवार के लिए 75 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की बात कही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि राहुल और प्रियंका तुरंत यहां आकर पीड़ितों से मिलना चाहिए.

जशपुर मामले पर गरमाई सियासत

छत्तीसगढ़ में हुई ऐसी घटनाओं की न्यायिक जांच की होनी चाहिए घोषणा : बृजमोहन

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब उन्हीं की पार्टी के एक प्रदेश के अध्यक्ष ये इस बात को कह रहे हैं तो मुझे लगता है कि सिर्फ इसी घटना की नहीं छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की जो भी घटनाएं हुईं हैं, उसकी न्यायिक जांच की घोषणा होनी चाहिए. गृह मंत्री जी तो बेचारे हैं, उनके बारे में मैं कुछ नहीं बोलूंगा.

Last Updated : Oct 16, 2021, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.