ETV Bharat / state

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में जशपुर जिला प्रदेश में अव्वल

10वीं बोर्ड में 90.09 प्रतिशत और 12वीं बोर्ड में 85.22 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ जशपुर जिले के होनहारों ने पूरे प्रदेश में सफलता का परचम लहराया है.

जशपुर के टॉपर्स
author img

By

Published : May 11, 2019, 9:03 AM IST

Updated : May 11, 2019, 10:09 AM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन के परीक्षा परिणाम में जशपुर जिले को प्रदेश में लगातार दूसरी बार पहला स्थान मिला है. 10वीं बोर्ड में 90.09 प्रतिशत और 12वीं बोर्ड में 85.22 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ जशपुर जिले के होनहारों ने पूरे प्रदेश में सफलता का परचम लहराया है.

जशपुर के टॉपर्स

जिले के संकल्प शिक्षण संस्थान के नितेश कुमार यादव 97.50 फीसदी अंकों के साथ पूरे प्रदेश में 5वां स्थान और प्राइवेट नोट्रेडेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेवडांड बगीचा की सपना अपूर्वा ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96.83 फीसदी अंक के साथ 9वां स्थान प्राप्त किया है. मेरिट लिस्ट में आये विद्यार्थियों को कलेक्टर ने मिठाई खिलाकर इसी तरह मेहनत से आगे बढ़ने की बात कही.

संकल्प के छात्रों ने मेरिट में स्थान कायम रखा है. हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में संकल्प शिक्षण संस्थान के कक्षा 12वीं में पहली बार मेरिट में महेंद्र कुमार बेहरा ने 95.20 प्रतिशत लाकर मेरिट सूची में 6वां रैंक प्राप्त किया है.

दसवीं बोर्ड परीक्षा में संकल्प के नितेश कुमार यादव ने 97.50 प्रतिशत के साथ मेरिट में 5वां रैंक प्राप्त किया है. इसके साथ ही जिले के महेंद्र कुमार कुमार बेहरा को दसवीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 4था स्थान मिला है. महेंद्र बेहरा पत्थलगांव के पाकरगांव के लहने वाले हैं. महेन्द्र के पिता किसान हैं और वहां के एक मेडिकल स्टोर में काम भी करते हैं.

दसवीं बोर्ड के मेरिट लिस्ट में 5वां रैंक लाने वाले नितेश कुमार यादव के पिता कुनकुरी के भुरसा रायकेरा के रहने वाले हैं और वर्तमान में दुलदुला के वन विभाग में क्लर्क के पोस्ट पर कार्यरत हैं.

जिले से लड़कियों में मेरिट में आने वाली अकेली छात्रा सपना अपूर्वा के पिता एक शिक्षक हैं. बोर्ड परीक्षा में टॉप वाले बच्चों का सपना है कि वे आगे आईआईटी तक पहुंचे. लगातार तीन साल से संकल्प शिक्षण संस्थान के स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में स्थान बना रहे हैं. हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 2016 से 2019 तक लगातार मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाली यह संस्था जशपुर जिले के लिए गर्व बन चुका है.

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि मेरिट लिस्ट में आना आसान नहीं होता है. मेरिट लिस्ट में एक-एक अंक का महत्व होता है. वे कहते हैं उन्हें कभी मेरिट लिस्ट में जगह नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि 'संकल्प' के बच्चों ने बहुत मेहनत की है और अच्छा परिणाम दिया है. यह जिले के लिए गर्व की बात है.

जशपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन के परीक्षा परिणाम में जशपुर जिले को प्रदेश में लगातार दूसरी बार पहला स्थान मिला है. 10वीं बोर्ड में 90.09 प्रतिशत और 12वीं बोर्ड में 85.22 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ जशपुर जिले के होनहारों ने पूरे प्रदेश में सफलता का परचम लहराया है.

जशपुर के टॉपर्स

जिले के संकल्प शिक्षण संस्थान के नितेश कुमार यादव 97.50 फीसदी अंकों के साथ पूरे प्रदेश में 5वां स्थान और प्राइवेट नोट्रेडेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेवडांड बगीचा की सपना अपूर्वा ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96.83 फीसदी अंक के साथ 9वां स्थान प्राप्त किया है. मेरिट लिस्ट में आये विद्यार्थियों को कलेक्टर ने मिठाई खिलाकर इसी तरह मेहनत से आगे बढ़ने की बात कही.

संकल्प के छात्रों ने मेरिट में स्थान कायम रखा है. हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में संकल्प शिक्षण संस्थान के कक्षा 12वीं में पहली बार मेरिट में महेंद्र कुमार बेहरा ने 95.20 प्रतिशत लाकर मेरिट सूची में 6वां रैंक प्राप्त किया है.

दसवीं बोर्ड परीक्षा में संकल्प के नितेश कुमार यादव ने 97.50 प्रतिशत के साथ मेरिट में 5वां रैंक प्राप्त किया है. इसके साथ ही जिले के महेंद्र कुमार कुमार बेहरा को दसवीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 4था स्थान मिला है. महेंद्र बेहरा पत्थलगांव के पाकरगांव के लहने वाले हैं. महेन्द्र के पिता किसान हैं और वहां के एक मेडिकल स्टोर में काम भी करते हैं.

दसवीं बोर्ड के मेरिट लिस्ट में 5वां रैंक लाने वाले नितेश कुमार यादव के पिता कुनकुरी के भुरसा रायकेरा के रहने वाले हैं और वर्तमान में दुलदुला के वन विभाग में क्लर्क के पोस्ट पर कार्यरत हैं.

जिले से लड़कियों में मेरिट में आने वाली अकेली छात्रा सपना अपूर्वा के पिता एक शिक्षक हैं. बोर्ड परीक्षा में टॉप वाले बच्चों का सपना है कि वे आगे आईआईटी तक पहुंचे. लगातार तीन साल से संकल्प शिक्षण संस्थान के स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में स्थान बना रहे हैं. हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 2016 से 2019 तक लगातार मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाली यह संस्था जशपुर जिले के लिए गर्व बन चुका है.

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि मेरिट लिस्ट में आना आसान नहीं होता है. मेरिट लिस्ट में एक-एक अंक का महत्व होता है. वे कहते हैं उन्हें कभी मेरिट लिस्ट में जगह नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि 'संकल्प' के बच्चों ने बहुत मेहनत की है और अच्छा परिणाम दिया है. यह जिले के लिए गर्व की बात है.

Intro:समाचार

10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में जशपुर जिला प्रदेश में पहला स्थान, दूसरी बार अव्वल

जशपुर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2019 में जशपुर जिले ने पूरे प्रदेश में लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 10वीं बोर्ड में 90.09 प्रतिशत् तथा बारहवीं बोर्ड में 85.22 प्रतिशत् परीक्षा परिणाम अर्जित कर जशपुर जिले ने पूरे प्रदेश में सफलता का परचम लहराया है। जिले के संकल्प शिक्षण संस्थान के नितेश कुमार यादव ने 97.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर 5 वां स्थान  तथा अशासकीय नोट्रेडेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेवडांड बगीचा की सपना अपूर्वा ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में 9 वां स्थान प्राप्त किया है। मेरिट आए विद्यार्थियों को कलेक्टर ने मिठाई खिलाकर इसी तरह मेहनत कर आगे बढ़ने की बात कही। 

संकल्प के छात्रों ने मेरिट में स्थान कायम रखा है । हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में संकल्प शिक्षण संस्थान के कक्षा 12 वी में पहली बार मेरिट में महेंद्र कुमार बेहरा ने 95.20 प्रतिशत लाकर मेरिट सूची में 6वां रैंक प्राप्त किया है। वहीँ दसवीं बोर्ड परीक्षा में संकल्प के नितेश कुमार यादव ने 97.50 प्रतिशत के साथ मेरिट में 5 वां रैंक प्राप्त किया है। इसके साथ ही जिले के ज्ञात हो कि महेंद्र कुमार कुमार बेहरा  दसवीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट में 4था रैंक प्राप्त किया था इस बार 12 वी में मेरिट में आकर इतिहास रचा है। महेंद्र बेहरा पत्थलगांव के पाकरगांव के है। महेन्द्र के पिता लघु कृषक है और वहाँ के एक मेडिकल स्टोर में कार्य करते हैं। 

दसवीं बोर्ड में मेरिट में 5 रैंक आने वाले नितेश कुमार यादव के पिता कुनकुरी के भुरसा रायकेरा के रहने वाले है और वर्तमान में दुलदुला में वन विभाग में क्लर्क है जबकि मेरिट में आने वाली एकमात्र बालिका सपना अपूर्वा के पिता एक शिक्षक है बोर्ड में टॉप आने वाले बच्चों का सपना आईआईटी में पहुंचना है। लगातार तीन वर्षों से संकल्प शिक्षण संस्थान ने मेरिट में स्थान बनाया है  हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 2016 से 2019 तक लगातार मेरिट देने वाला संस्था है यह जशपुर के लिए गर्व का विषय है।

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने पूरे प्रदेश में दसवी और बारहवीं बोर्ड में टॉप किया है यह खुशी की बात है ।जशपुर में संकल्प शिक्षण संस्थान ने भी मेरिट में बच्चों को देने की परंपरा को इस वर्ष भी कायम रखी है।उन्होंने कहा कि मेरिट में आना आसान काम नहीँ है मेरिट में एक एक अंक का महत्व होता है मैं भी मेरिट में कभी नही आया। संकल्प के बच्चों ने बहुत मेहनत की है और अच्छा परिणाम दिया है। यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है। भविष्य में भी संकल्प अपनी इस मेरिट में आने की परंपरा को कायम रखेंगे।मैं सभी बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूँ। संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि 12 वी में संकल्प के महेंद्र बेहरा ने मेरिट में 6 वां स्थान प्राप्त कर संकल्प और जिले का गौरव बनाया है।


बाइट निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर कलेक्टर जशपुर

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर

Body:अवल्ल जशपुरConclusion:
Last Updated : May 11, 2019, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.