जशपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जिले के पत्थलगांव पहुंचे जहां वे रायगढ़ अम्बिकापुर हेल्थ एसोसियेशन के 50 साल पूरे होने पर मनाई जा रही स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए.
स्वास्थ्य मंत्री ने सड़क की बदहाली पर अपने ही सरकार को लेकर कहा है कि 11 हजार करोड़ की किसान कर्ज माफी के बाद सरकार के पास अन्य कामों पर खर्च करने के लिए पैसे की कमी आ गई थी. लेकिन अब धीरे धीरे सभी काम शुरू किए जा रहे हैं. सिंहदेव ने कहा कि स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है. 6 महीने में ही सड़कें उखड़ गई है. इसके जिम्मेदार ठेकेदार और विभाग के अधिकारी भी हैं और इनके खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़े:EXCLUSIVE: सुपेबेड़ा के पीड़ितों से मिलकर ETV भारत से बोलीं राज्यपाल- समाधान होगा
कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री सीधे सिविल अस्पताल पत्थलगांव निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने डॉक्टरों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी मरीज को तकलीफ न हो और अस्पताल में जिन चीजों की आवश्यकता है. उस बात को सरकार तक पहुंचाये जाने की बात कही. जिसपर सरकार की ओर से मदद दिलवाने की भी बात कही गई.