जशपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत 'हाथ धुलाई' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कलेक्टर महादेव कावरे भी शामिल हुए. इस दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए महिलाओं और ग्रामीणों के हाथ धुलाए गए. साथ ही ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया. इसके अलावा शौचालय की पुताई कर दीवारों पर जागरूकता के लिए स्लोगन लिखे गए. ताकि लोग कोरोना से खुद का बचाव कर सकें.
जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे मनोरा के सुरजुला गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान बचाव का सबसे महत्वपूर्ण उपाय अपने हाथों की स्वच्छता है. हमें नियमित रूप से खाने से पहले, शौच के बाद, भोजन बनाने, खाना परोसने से पहले, खांसते और छींकने के बाद साबुन या हैंडवास से हाथों को अच्छे से साफ करना चाहिए. इससे वायरस से बचा जा सकता है. इसके अलावा कलेक्टर ने लोगों से मास्क और सौनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की. कलेक्टर ने कहा कि रोग के संक्रमण की पहली कड़ी हमारे हाथ हैं. अगर हमारे हाथ साफ-स्वच्छ रहेंगे, तो बहुत हद तक संक्रमण को रोका जा सकता है.
स्वच्छ भारत मिशन: रायपुर शहर में महिलाओं के लिए 265 सार्वजनिक शौचालय, फिर भी बद से बदतर हैं हालात
कलेक्टर ने किया शौचालय की पुताई और दीवार लेखन
इस दौरान कलेक्टर महादेव कावरे ने सुरजुला गांव में सुनिता मिज के शौचालय की पुताई की. साथ ही नारा लेखन कर शौचालय की उपयोगिता और महत्व के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना के बचाव और स्वच्छता को लेकर कई जानकारियां साझा की. कलेक्टर ने कहा कि आपके घर में बने व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय का रख रखाव और उनकी उपयोगिता सुनिश्चित करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है.
रायगढ़: सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोला, जलाया पुतला
सुरजुला ग्राम पंचायत पूर्णतः ODF
कलेक्टर ने बताया कि सुरजुला ग्राम पंचायत ने शौचालय की उपलब्धता और पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त का जो गौरव प्राप्त किया है वह सराहनीय है. उन्होंने लोगों से इस स्थिति को बनाए रखने और शौचालय का नियमित उपयोग करने की अपील की. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सहित वहां उपस्थित सभी स्वच्छग्रही महिलाओं ने हांथ धोकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज की.