ETV Bharat / state

किसी पर टैडी, किसी पर मिकी माउस, बच्चों को बहुत पसंद आ रहे हैं ये मास्क

जशपुर की महिला उद्यमी हरमीत पहवा ने बच्चों के लिए रंग-बिरंगे मास्क बना रही हैं. ये कार्टून वाले मास्क न सिर्फ बच्चों को पसंद आ रहे हैं बल्कि उनके अभिभावकों को भी लुभा रहे हैं.

harmeet making cartoon mask for children in jashpur
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 11, 2020, 11:31 PM IST

Updated : May 11, 2020, 11:40 PM IST

जशपुर: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाना जरूरी है. बच्चे हों या बूढ़े सभी मास्क लगाने को मजबूर हैं. बच्चों मास्क लगाए रखें, ये माता-पिता के लिए बड़ा चैलेंज है. जिले की महिला उद्यमी हरमीत पहवा के बनाए मास्क लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. खासतौर पर बच्चों के लिए बनाए इस मास्क में तरह-तरह के कार्टून बने हुए हैं. हरमीत बच्चों के लिए फैशनेबल और उनकी पसंद के कार्टून का चित्र बनाकर मास्क बना रही हैं.

harmeet making cartoon mask for children in jashpur
आकर्षक कार्टून मास्क

कार्टून वाले मास्क बच्चे पसंद कर रहे हैं और अभिभावकों की समस्या भी हल हो रही है. वैसे तो बाजार में बड़ों के लिए कई तरह के मास्क मौजूद हैं. लेकिन बच्चों के लिए छोटे मास्क का मिलना मुश्किल हो गया. इससे पैरेंट्स को मुश्किल हो रही थी. हरमीत बच्चों के साइज का मास्क बनाती हैं, इस मास्क में उन्होंने कई डिजाइन दिए हैं. जिनमें कार्टून, टेडी वेयर, मिकी माउस जैसे किरदारों को स्टिच करती हैं.

harmeet making cartoon mask for children in jashpur
बच्चों को पसंद आ रहे हैं मास्क


झोले में दर्द, कंधे पर जिंदगी का बोझ लिए अपने 'घर'लौटे 1200 श्रमिक

बच्चों को ध्यान में रख कर बनी रही हैं मास्क
उद्यमी हरमीत पहवा ने बताया कि बाजार में हर तरह के मास्क उपलब्ध हैं. लेकिन इनमें बच्चों के लिए एक भी नहीं, सभी बड़ों के लिए हैं. इसी दौरान उनके कुछ पहचान के लोगों ने उनसे ये परेशानी शेयर की, जिसे देखते हुए बच्चों की पसंद को ध्यान में रख कर उन्होंने मास्त तैयार किया है.

harmeet making cartoon mask for children in jashpur
हरमीत बना रही बच्चों के लिए कार्टून किरदारों के मास्क

थ्री लेयर कपड़े का मास्क

उन्होंने बताया कि मास्क में थ्री लेयर कपड़े का इस्तेमाल किया जा रहा है. उनके मुताबिक बच्चे भले ही घर पर रहते हों, लेकिन कभी मजबूरी में बाहर निकलना ही होता है. ऐसे में ये मास्क उनके लिए काफी लाभदायक है.

harmeet making cartoon mask for children in jashpur
बच्चों के लिए लुभाने वाले मास्क

12 मई से देशभर में 15 स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली से बिलासपुर रूट पर भी चलेगी ट्रेन

बच्चों का लुभा रहा है मास्क

वहीं इससे अभिभावकों की मुश्किलें भी इस कम हो रही हैं. बच्चे अपने पसंद के किरदार के मास्क ले भी रहे हैं ओर खेल-खेल में उसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. यह मास्क धो कर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.

harmeet making cartoon mask for children in jashpur
हरमीत बना रही कार्टून मास्क

जशपुर: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाना जरूरी है. बच्चे हों या बूढ़े सभी मास्क लगाने को मजबूर हैं. बच्चों मास्क लगाए रखें, ये माता-पिता के लिए बड़ा चैलेंज है. जिले की महिला उद्यमी हरमीत पहवा के बनाए मास्क लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. खासतौर पर बच्चों के लिए बनाए इस मास्क में तरह-तरह के कार्टून बने हुए हैं. हरमीत बच्चों के लिए फैशनेबल और उनकी पसंद के कार्टून का चित्र बनाकर मास्क बना रही हैं.

harmeet making cartoon mask for children in jashpur
आकर्षक कार्टून मास्क

कार्टून वाले मास्क बच्चे पसंद कर रहे हैं और अभिभावकों की समस्या भी हल हो रही है. वैसे तो बाजार में बड़ों के लिए कई तरह के मास्क मौजूद हैं. लेकिन बच्चों के लिए छोटे मास्क का मिलना मुश्किल हो गया. इससे पैरेंट्स को मुश्किल हो रही थी. हरमीत बच्चों के साइज का मास्क बनाती हैं, इस मास्क में उन्होंने कई डिजाइन दिए हैं. जिनमें कार्टून, टेडी वेयर, मिकी माउस जैसे किरदारों को स्टिच करती हैं.

harmeet making cartoon mask for children in jashpur
बच्चों को पसंद आ रहे हैं मास्क


झोले में दर्द, कंधे पर जिंदगी का बोझ लिए अपने 'घर'लौटे 1200 श्रमिक

बच्चों को ध्यान में रख कर बनी रही हैं मास्क
उद्यमी हरमीत पहवा ने बताया कि बाजार में हर तरह के मास्क उपलब्ध हैं. लेकिन इनमें बच्चों के लिए एक भी नहीं, सभी बड़ों के लिए हैं. इसी दौरान उनके कुछ पहचान के लोगों ने उनसे ये परेशानी शेयर की, जिसे देखते हुए बच्चों की पसंद को ध्यान में रख कर उन्होंने मास्त तैयार किया है.

harmeet making cartoon mask for children in jashpur
हरमीत बना रही बच्चों के लिए कार्टून किरदारों के मास्क

थ्री लेयर कपड़े का मास्क

उन्होंने बताया कि मास्क में थ्री लेयर कपड़े का इस्तेमाल किया जा रहा है. उनके मुताबिक बच्चे भले ही घर पर रहते हों, लेकिन कभी मजबूरी में बाहर निकलना ही होता है. ऐसे में ये मास्क उनके लिए काफी लाभदायक है.

harmeet making cartoon mask for children in jashpur
बच्चों के लिए लुभाने वाले मास्क

12 मई से देशभर में 15 स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली से बिलासपुर रूट पर भी चलेगी ट्रेन

बच्चों का लुभा रहा है मास्क

वहीं इससे अभिभावकों की मुश्किलें भी इस कम हो रही हैं. बच्चे अपने पसंद के किरदार के मास्क ले भी रहे हैं ओर खेल-खेल में उसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. यह मास्क धो कर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.

harmeet making cartoon mask for children in jashpur
हरमीत बना रही कार्टून मास्क
Last Updated : May 11, 2020, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.