जशपुर: रुझानों में प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. काउंटिंग सेंटर्स से आ रहे रुझानों में रायगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी गोमती साय कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया से लगभग 60 हजार वोटों से आगे हैं. गोमती साय जीत की खुशी में अपने समर्थकों के साथ मतगणना केंद्र पहुंची, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
रुझान के अनुसार बीजेपी बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल है. मीडिया से चर्चा करते हुए गोमती साय ने कहा कि वे जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
उन्होंने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. कहा कि, चुनाव में जीतने के बाद जिले में रेल लाइन सेवा शुरू करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेंगी. इसके साथ ही युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए काम करेंगी.
मोदी को दिया जीत का श्रेय
गोमती साय ने कहा कि ये जीत भाजपा कार्यकर्ताओं और मोदी की मेहनत का ही नतीजा है कि उन्हें आज जनता ने दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में चुना है. उन्होंने कहा कि जनता ने नरेंद्र मोदी के 5 साल के काम को देखते हुए उन्हें वोट दिया है. उनका कहना है कि एक इंसान जमीन से ही उठता है. वे छोटे से गांव के एक किसान परिवार की बेटी हैं. यहां तक का सफर जमीन से ही उठकर ही तय किया है