जशपुर : संसाधनों और खेल प्रशिक्षक की कमी होने के बाद भी जिले के शासकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने संभाग में अपना नाम रोशन किया है. एनईएस महाविद्यालय की छात्राओं ने संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोंगिता में पहला स्थान हासिल किया है. इस जीत के बाद से ये छात्राएं प्रशिक्षक की मांग कर रही हैं.
कबड्डी प्रतियोगिया में सरगुजा संभाग की कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से सेमीफायनल मैच में राजमोहनी महाविद्यालय अंबिकापुर को हराकर टीम फाइनल में पहुंची, जहा शासकीय विजयभूषण महाविद्यालय से टीम से मुकाबला करने के बाद एनईएस महाविद्यालय विजेता बना.
महाविद्यालय की छात्राओं ने बताया कि उनके पास कोई गाइड नहीं है. इस प्रतियोगिता के लिए वे खुद ही प्रैक्टिस करके गई थी. इस बीच उन्हें कई और परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं महाविद्यालय के प्रोफेसर और खेल प्रभारी प्रोफेसर एआर बैरागी भी खेल प्रशिक्षक की कमी की बात कह रहे हैं. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में 15 साल से खेल प्रशिक्षक नहीं है.