ETV Bharat / state

जशपुर: अवैध गुटखा परिवहन करता ट्रक जब्त, 4 बोरा गुटखा बरामद - खरीद-बिक्री में प्रतिबंध

लॉकडाउन के दौरान गुटखा की खरीद-बिक्री पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है, लेकिन लगातार इसकी तस्करी चल रही है. पत्थलगांव की पुलिस ने 4 बोरे तंबाकू गुटखा जब्त किया है.

Smuggling of gutkha at Jashpur
अवैध गुटखा जब्त
author img

By

Published : May 22, 2020, 11:16 AM IST

जशपुर: पत्थलगांव में पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में गुटखा पकड़ा है. कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान गुटखा की खरीद-बिक्री पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है. पुलिस ने 4 बोरे तंबाकू युक्त गुटखा जब्त किया है. इसके साथ ही गुटखा लेकर चल रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है. गुटखा पर बैन के बाद भी जिले तस्करी के जरिए इसकी खरीद-बिक्री की जा रही है.

जशपुर में अवैध गुटखा तस्करी

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सक्ती से एक ट्रक में अनाज के साथ अवैध तंबाकू गुटखा की तस्करी की जा रही है. ट्रक से लाया जा रहा गुटखा जिले में खपाया जाने वाला है. जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका और तलाशी के दौरान 4 बोरे में भारी मात्रा में गुटखा बरामद किया.

पुलिस ने अवैध गुटखा परिवहन करते चालक के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. बता दें कि सरकार के आदेश के बाद जशपुर जिला प्रशासन ने गुटखा और तंबाकू पर प्रतिबंध लगाया है.

पढे़ें: कोंडागांव: किराना सामान ले जा रहे ट्रक से भारी मात्रा में गुटखा जब्त

बता दें गुटखा और तंबाकू को लेकर ऐसी कार्रवाई पूरे प्रदेश से सामने आ रही है. 20 मई को राजस्व और नगर पंचायत विभाग की संयुक्त टीम ने लोरमी के रानीगांव में दो किराना दुकानों में छापामार कार्रवाई की और लाखों रुपए के गुड़ाखू और गुटखा जब्त किए थे. इसके साथ ही केशकाल पुलिस को 19 मई को रायपुर से किराना का समान लेकर केशकाल की ओर आ रहे ट्रक में 16 पेटी गुड़ाखू और 10 कार्टन गुटखा बरामद मिला था. महामारी के इस दौर में भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं.

जशपुर: पत्थलगांव में पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में गुटखा पकड़ा है. कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान गुटखा की खरीद-बिक्री पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है. पुलिस ने 4 बोरे तंबाकू युक्त गुटखा जब्त किया है. इसके साथ ही गुटखा लेकर चल रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है. गुटखा पर बैन के बाद भी जिले तस्करी के जरिए इसकी खरीद-बिक्री की जा रही है.

जशपुर में अवैध गुटखा तस्करी

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सक्ती से एक ट्रक में अनाज के साथ अवैध तंबाकू गुटखा की तस्करी की जा रही है. ट्रक से लाया जा रहा गुटखा जिले में खपाया जाने वाला है. जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका और तलाशी के दौरान 4 बोरे में भारी मात्रा में गुटखा बरामद किया.

पुलिस ने अवैध गुटखा परिवहन करते चालक के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. बता दें कि सरकार के आदेश के बाद जशपुर जिला प्रशासन ने गुटखा और तंबाकू पर प्रतिबंध लगाया है.

पढे़ें: कोंडागांव: किराना सामान ले जा रहे ट्रक से भारी मात्रा में गुटखा जब्त

बता दें गुटखा और तंबाकू को लेकर ऐसी कार्रवाई पूरे प्रदेश से सामने आ रही है. 20 मई को राजस्व और नगर पंचायत विभाग की संयुक्त टीम ने लोरमी के रानीगांव में दो किराना दुकानों में छापामार कार्रवाई की और लाखों रुपए के गुड़ाखू और गुटखा जब्त किए थे. इसके साथ ही केशकाल पुलिस को 19 मई को रायपुर से किराना का समान लेकर केशकाल की ओर आ रहे ट्रक में 16 पेटी गुड़ाखू और 10 कार्टन गुटखा बरामद मिला था. महामारी के इस दौर में भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.