जशपुर: नगर पालिका की पूर्व उपाध्यक्ष प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय के कोविड अस्पताल और लाइवलीहुड कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में इलाज करवा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को फल का वितरण किया है. इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह, आकाश गुप्ता, राजेश सिन्हा, ने फलों के पैकेट सीएमएचओ डॉ पी सुथार को सौंपा. जिले के कोविड अस्पताल में 73 और लाइवलीहुड कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में 126 मरीज भर्ती हैं.
कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटरों में दिए गए फल
प्रियंवदा सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश के सामने एक बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. इस संकट काल से बाहर निकलने के लिए हम सब मिल कर काम करें. संक्रमण से जूझ रहे पीड़ित मरीजों की यथा संभव सहायता करें. उन्होनें बताया कि चिकित्सकों से भी चर्चा की गई है. संक्रमित मरीजों को इलाज के दौरान पौष्टिक आहार की आवश्यकता होती है. इसलिए उन्होंने मरीजों के लिए फल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. उन्होनें कहा कि महासंकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पूरी ताकत से 24 घंटे काम कर रहें हैं. ऐसे में हम सबका दायित्व है कि कोरोना वॉरियर्स का सहयोग करें.
कोरोना मरीजों के लिए प्रियवंदा सिंह जूदेव ने 220 वेपोराइजर मशीन की भेंट
क्षेत्र की जनता के लिए तत्पर हैं प्रियंवदा सिंह जूदेव
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जशपुर को कोरोना मुक्त करने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. मास्क, शारीरिक दूरी, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग समेत कोविड प्रोटोकाल का पालन करें. प्रियंवदा सिंह जूदेव ने इससे पहले कोरोना मरीजों की सहायता के लिए 220 वेपोराइजर मशीन भी स्वास्थ्य विभाग को दान दिया था.