ETV Bharat / state

पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर पहुंचा जशपुर, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार - Yudhveer Singh Judev funeral

पूर्व विधायक दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव (Former MLA Late Yudhveer Singh Judeo) का पार्थिव शरीर मंगलवार को एयर एंबुलेंस के माध्यम से बेंगलुरु से जशपुर के अगडीह हवाई अड्डे (Agdih Airport) पहुंचा. जहां लोकसभा सांसद, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं परिवार के लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा.

yudhveer singh judev
युद्धवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 10:32 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 10:50 PM IST

जशपुर: राजपरिवार के सदस्य एवं पूर्व विधायक दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव (Former MLA Late Yudhveer Singh Judeo) का पार्थिव शरीर मंगलवार को एयर एंबुलेंस के माध्यम से बेंगलुरु से जशपुर के अगडीह हवाई अड्डे (Agdih Airport) पहुंचा. जहां लोकसभा सांसद, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं परिवार के लोगों के साथ स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रहे. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को जशपुर स्थित उनके निवास स्थान विजय विहार पैलेस (Vijay Vihar Palace) लाया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके शरीर को रखा गया है. जिनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा.

पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर पहुंचा जशपुर
स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के छोटे बेटे थे युद्धवीर
युद्धवीर सिंह जूदेव बीजेपी के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव (Late Dilip Singh Judev) के छोटे बेटे थे. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर (Late Yudhveer Singh Judeo) विजय विहार पैलेस पहुंचा. लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचने लगे. प्रदेश के कोने-कोने में रहने वाले उनके समर्थक उनके अंतिम दर्शन के लिए आ रहे हैं. इस दौरान बीजेपी सांसद गोमती साय, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा के नेतागण मौजूद रहे. गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे युद्धवीर

बता दें दिवंगत जूदेव बीते 1 महीने से लीवर और किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. जिनका इलाज बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. सोमवार तड़के 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. युद्धवीर के निधन की खबर के बाद जशपुर में सन्नाटा पसर गया. वहीं युद्धवीर सिंह जूदेव का अंतिम संस्कार (Yudhveer Singh Judev funeral) बुधवार को दोपहर जशपुर के बाकी नदी स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा.

सांसद सहित अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

सांसद गोमती साय, जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस मंडावी और जनप्रतिनिधियों नागरिकों के द्वारा स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

युद्धवीर सिंह जूदेव के जाने से बीजेपी को हुई क्षति

सांसद गोमती साय (MP Gomti Sai) ने कहा कि युद्धवीर सिंह जूदेव किसी परिचय के मोहताज नहीं थे. छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव के छोटे पुत्र थे. युद्धवीर एक बड़े जुझारू नेता अन्याय के खिलाफ वह हमेशा आवाज उठाते थे. आज हमारे बीच नहीं रहे.

सांसद ने कहा कि उन्होंने एक नया मिसाल कायम किया था. युवा वर्ग उनसे जुड़े थे. आज युद्धवीर सिंह जूदेव हमारे बीच नहीं हैं और छत्तीसगढ़ के लिए और भारतीय जनता पार्टी के लिए यह बड़ी क्षति है.

जशपुर: राजपरिवार के सदस्य एवं पूर्व विधायक दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव (Former MLA Late Yudhveer Singh Judeo) का पार्थिव शरीर मंगलवार को एयर एंबुलेंस के माध्यम से बेंगलुरु से जशपुर के अगडीह हवाई अड्डे (Agdih Airport) पहुंचा. जहां लोकसभा सांसद, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं परिवार के लोगों के साथ स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रहे. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को जशपुर स्थित उनके निवास स्थान विजय विहार पैलेस (Vijay Vihar Palace) लाया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके शरीर को रखा गया है. जिनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा.

पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर पहुंचा जशपुर
स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के छोटे बेटे थे युद्धवीर युद्धवीर सिंह जूदेव बीजेपी के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव (Late Dilip Singh Judev) के छोटे बेटे थे. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर (Late Yudhveer Singh Judeo) विजय विहार पैलेस पहुंचा. लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचने लगे. प्रदेश के कोने-कोने में रहने वाले उनके समर्थक उनके अंतिम दर्शन के लिए आ रहे हैं. इस दौरान बीजेपी सांसद गोमती साय, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा के नेतागण मौजूद रहे. गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे युद्धवीर

बता दें दिवंगत जूदेव बीते 1 महीने से लीवर और किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. जिनका इलाज बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. सोमवार तड़के 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. युद्धवीर के निधन की खबर के बाद जशपुर में सन्नाटा पसर गया. वहीं युद्धवीर सिंह जूदेव का अंतिम संस्कार (Yudhveer Singh Judev funeral) बुधवार को दोपहर जशपुर के बाकी नदी स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा.

सांसद सहित अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

सांसद गोमती साय, जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस मंडावी और जनप्रतिनिधियों नागरिकों के द्वारा स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

युद्धवीर सिंह जूदेव के जाने से बीजेपी को हुई क्षति

सांसद गोमती साय (MP Gomti Sai) ने कहा कि युद्धवीर सिंह जूदेव किसी परिचय के मोहताज नहीं थे. छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव के छोटे पुत्र थे. युद्धवीर एक बड़े जुझारू नेता अन्याय के खिलाफ वह हमेशा आवाज उठाते थे. आज हमारे बीच नहीं रहे.

सांसद ने कहा कि उन्होंने एक नया मिसाल कायम किया था. युवा वर्ग उनसे जुड़े थे. आज युद्धवीर सिंह जूदेव हमारे बीच नहीं हैं और छत्तीसगढ़ के लिए और भारतीय जनता पार्टी के लिए यह बड़ी क्षति है.

Last Updated : Sep 21, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.