जशपुर: जशपुर में बीएसएफ के पूर्व सैनिक ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. चुनावी साल में सीमा सुरक्षा बल के पूर्व सैनिक रहे रामकुमार टोप्पो ने अपने समर्थकों के साथ दमखम दिखाया और बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने उनका पार्टी में स्वागत किया.
एक हजार समर्थकों के साथ रामकुमार टोप्पो बीजेपी में शामिल: बीएसएफ के पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने अपने एक हजार समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर उनका बीजेपी में स्वागत किया. जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आम सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें रामकुमार टोप्पो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अरुण साव ने उन्हें पार्टी का गमछा पहनाया और उनका जोर शोर से बीजेपी में स्वागत किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ बीजेपी के तमाम आला नेता मौजूद रहे.
रामकुमार टोप्पो ने किया शक्ति का प्रदर्शन: रामकुमार टोप्पो सीतापुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला कर लिया. बीजेपी में शामिल होने से पहले रामकुमार टोप्पो ने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया. वे भाजपा में शामिल होने के लिए 100 गाड़ियों का काफिला लेकर जशपुर पहुंचे और फिर बीजेपी में प्रवेश किया.
वीरता पदक से सम्मानित हो चुके हैं रामकुमार टोप्पो: राम कुमार टोप्पो वीरता पदक से सम्मानित हो चुके हैं. बीएसएफ से रिटायर होने के बाद रामकुमार टोप्पो सीतापुर में लगातार सक्रिय हैं. यहां वे लोगों में देशभक्ति का अलख जगाने का काम कर रहे हैं. वह गांव के स्कलों और गलियों में लोगों को सेना की वीरता की बात बताते हैं. आपको बता दें कि रामकुमार टोप्पो उस समय चर्चा में आए थे. जब उन्होंने अपने बल बूते पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के क्षेत्र में पांच हजार लोगों के साथ एक रैली निकाली थी. सीतारपुर में रामकुमार टोप्पो को अमरीजत भगत के मजबूत विरोधी के रूप में देखा जा रहा है.