ETV Bharat / state

घर-घर हरियाली, हर घर खुशहाली के तहत बांटे जा रहे निशुल्क पौधे

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 5:41 PM IST

जशपुर में वन विभाग 'पौधे आपके द्वार' योजना के तहत लोगों को घर-घर जाकर निशुल्क फलदार पौधे बांट रहा है. मौके पर कलेक्टर महादेव कावरे ने भी लोगों से इस अभियान में भाग लेने की अपील की है.

poudha aapke dwar scheme launched
'पौधा आपके द्वार' योजना की शुरुआत

जशपुर: पर्यावरण संरक्षण के लिए वन विभाग 'पौधे आपके द्वार' योजना के तहत जिले के सभी लोगों को पौधे दे रहा है. ये पौधे वन विभाग से सभी को निशुल्क दिए जा रहे हैं.

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने पौधा रोपण अभियान में लोगों की सहभागिता को आवश्यक बताया है. कलेक्टर ने लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की है. उन्होंने लोगों से वन विभाग से दिए जा रहे निःशुल्क और घर पहुंच सेवा के तहत पौधा लेने और उसे अपने खेतों या बाड़ी में लगाने के लिए कहा है.

'पौधे आपके द्वार' योजना की शुरुआत
वन मंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि जशपुर विकासखंड में 2 पौधा वितरण वाहन के माध्यम लोगों को निःशुल्क पौधे बांटे जा रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान के तहत लोगों के घर पर ही निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराने के लिए 'पौधे आपके द्वार' योजना की शुरुआत की गई है. इस सुविधा के तहत विकासखंड जशपुर के आम लोग वन विभाग से जारी मोबाइल नंबर पर संपर्क कर निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं.

वन विभाग द्वारा जशपुर विकासखंड में पौधा वितरण वाहन के माध्यम से मुनगा, कटहल, आंवला, सहित अन्य फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 पौधे बिना किसी औपचारिकता के दिए जा रहे हैं. 5 से अधिक पौधे प्राप्त करने के लिए हितग्राही को वन परिक्षेत्र अधिकारी को एक आवेदन देना होगा. उन्होंने बताया कि आम लोग पौधा वितरण वाहन के अलावा जशपुर के बालाछापर स्थित उद्यान नर्सरी से भी पौध रोपण के लिए पौधे निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं.

पढ़ें:-बिरहोर जनजाति से 12वीं पास करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली छात्रा बनी निर्मला

निःशुल्क पौधा प्राप्त करने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी उमेश सिंह, मोबाइल नंबर 9424189322, वनपाल विनोद भगत, मोबाइल नंबर 7587135301 और वन रक्षक लालजीत मोबाइल नंबर 8120804185 से संपर्क कर सकते हैं.

जशपुर: पर्यावरण संरक्षण के लिए वन विभाग 'पौधे आपके द्वार' योजना के तहत जिले के सभी लोगों को पौधे दे रहा है. ये पौधे वन विभाग से सभी को निशुल्क दिए जा रहे हैं.

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने पौधा रोपण अभियान में लोगों की सहभागिता को आवश्यक बताया है. कलेक्टर ने लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की है. उन्होंने लोगों से वन विभाग से दिए जा रहे निःशुल्क और घर पहुंच सेवा के तहत पौधा लेने और उसे अपने खेतों या बाड़ी में लगाने के लिए कहा है.

'पौधे आपके द्वार' योजना की शुरुआत
वन मंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि जशपुर विकासखंड में 2 पौधा वितरण वाहन के माध्यम लोगों को निःशुल्क पौधे बांटे जा रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान के तहत लोगों के घर पर ही निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराने के लिए 'पौधे आपके द्वार' योजना की शुरुआत की गई है. इस सुविधा के तहत विकासखंड जशपुर के आम लोग वन विभाग से जारी मोबाइल नंबर पर संपर्क कर निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं.

वन विभाग द्वारा जशपुर विकासखंड में पौधा वितरण वाहन के माध्यम से मुनगा, कटहल, आंवला, सहित अन्य फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 पौधे बिना किसी औपचारिकता के दिए जा रहे हैं. 5 से अधिक पौधे प्राप्त करने के लिए हितग्राही को वन परिक्षेत्र अधिकारी को एक आवेदन देना होगा. उन्होंने बताया कि आम लोग पौधा वितरण वाहन के अलावा जशपुर के बालाछापर स्थित उद्यान नर्सरी से भी पौध रोपण के लिए पौधे निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं.

पढ़ें:-बिरहोर जनजाति से 12वीं पास करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली छात्रा बनी निर्मला

निःशुल्क पौधा प्राप्त करने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी उमेश सिंह, मोबाइल नंबर 9424189322, वनपाल विनोद भगत, मोबाइल नंबर 7587135301 और वन रक्षक लालजीत मोबाइल नंबर 8120804185 से संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.