जशपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश लॉकडाउन है. इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब तबके के लोगों को खाने-पीने की कमी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए जशपुर जिले के पत्थलगांव में अनाज बैंक की व्यवस्था की गई है, जहां स्वेच्छानुसार सभी वर्गों के लोगों ने हरसंभव मदद कर लोगों तक खाना पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
![food bank opened in Pathalgaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-anaj-bank-rtu-cg10014_24042020183419_2404f_1587733459_742.jpg)
जशपुर जिले के नगर पंचायत पत्थलगांव में स्थानीय लोगों की सहायता से प्रशासन ने अनाज बैंक बनवाया है, जहां रोजाना शहर और ग्रामीण इलाकों के संपन्न व्यक्ति, नौकरी पेशा, व्यापारी एवं किसानों की ओर से चावल, दाल, तेल, आलू, हल्दी- मसाला समेत अन्य खाद्य सामग्रियों को दान स्वरुप जमा किया जाता है. उसे वॉलेंटियर्स की सहायता से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है.
![food bank opened in Pathalgaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-anaj-bank-rtu-cg10014_24042020183419_2404f_1587733459_209.jpg)