जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव नगर पंचायत में यूनिक स्नैक्स इंडस्ट्रीज में देर रात करीब 3 बजे लगी आग पर काबू पा लिया गया. फैक्ट्री में नई मशीने इंस्टॉल की जा रही थी. प्रोडक्शन अभी शुरू नहीं हुआ था. नई मशीने लगाने के दौरान ही देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से फैक्ट्री में आग लग गई. घटना में जनहानि तो नहीं हुई लेकिन फैक्ट्री मालिक को 1 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही वन मंडल के जगंलों में लगी भयावह आग, बुझाने का प्रयास विफल
जशपुर में मिक्चर फैक्ट्री में आग: घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ीकला की है. जहां देर रात नमकीन फैक्ट्री के नए मशीनों की टेस्टिंग के बाद मशीन चालक और लेबर सोने चले गए. इसी दौरान रात को फैक्ट्री के चौथे फ्लोर पर आग की बड़ी- बड़ी लपटें दिखाई देने लगी. किसी को कुछ समझ आता उससे पहले ही आग ने विकारल रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने तक लाखों की मशीनें समेत सामान जलकर खाक हो चुका था. आग लगने के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है. हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.