जशपुर: जशपुर के कुनकुरी में इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान में शनिवार रात भीषण आग लग गई. इस आगजनी में करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी भयावह थी कि थोड़ी ही देर में काफी दूर तक फैल गई. हालांकि स्थानीय लोग और दमकल की टीम ने देर रात आग पर काबू पा लिया. शार्ट सर्किट के कारण लगी इस आग में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है.
देर रात लोगों ने देखा धुंआ: घटना जशपुर जिले के कुनकुरी का है. यहां मेन रोड पर मुरारी लाल अग्रवाल का इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर का दुकान है. शनिवार देर रात शार्ट सर्किट के कारण दुकान में भीषण आग लग गई. देर रात लोगों ने दुकान के ऊपर से धुंआ उठते देखा. कुछ ही देर में आग चारो ओर फैल गई. दुकान से सटा हुआ है दुकान के मालिक का घर भी है. आग लगने की सूचना के बाद घर के सारे सदस्य घर से बाहर आ गए.
"हमारी पूरी टीम सूचना के बाद घटनास्थल पर पंहुची. लगातार आग बुझाने का प्रयास किया गया. दमकल वाहन सभी इलाकों से पंहुच कर आग बुझाने लगी. इस बीच आग की भयावहता बढ़ती ही जा रही थी. दुकान और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया." -उमेश कश्यप, एएसपी, जशपुर
यह भी पढ़ें:--
- Ramanujganj News : देखते ही देखते आग की लपटों में घिरा ट्रक, दूर तक उठा धुएं का गुबार
- Chhattisgarh Corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 10 नए केस, एक की मौत
- La Vaste Film: रायपुर में ला वास्ते फिल्म हुई शूट, अभिनेता ओमकार कपूर ने कही ये बड़ी बात
आसपास के दुकानों तक फैली आग: आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आस पास के दुकानों तक भी फैल गई थी. हालांकि दमकल की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. इस आगजनी में किसी तरह के जनहानी की कोई सूचना नहीं है. हालांकि आग में करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया.