जशपुर: पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड शिक्षक पर सोशल मीडिया के माध्यम से विशेष समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगा है. इस मामले में समाज के एक शख्स ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. शख्स की शिकायत पर पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.
पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि एक समाज के अध्यक्ष अंकित शर्मा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में दीवानपुर के रहने वाले जेपी यादव जो रिटार्यड शिक्षक हैं, उनपर सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के खिलाफ अनर्गल और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. अंकित ने कहा है कि शिक्षक के पोस्ट से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. जिसके बाद पुलिस ने जेपी यादव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. कई धाराओं को तहत पुलिस केस की जांच में जुटी है.
दंतेवाड़ा में धार्मिक भावना भड़काने वालों के खिलाफ 6 अलग-अलग थानों में शिकायत
दंतेवाड़ा में भड़काऊ पोस्ट डालने वाले के खिलाफ 6 थानों में FIR
इधर, दंतेवाड़ा में भी रविवार को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का मामला सामने आया था. धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट के खिलाफ दंतेवाड़ा जिले के 6 अलग-अलग थानों में एक संगठन ने शिकायत दर्ज कराई थी. एक संगठन ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामला बिगड़ता देख आरोपी ने सोशल मीडिया से पोस्ट को हटा दिया है और अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है.
किसी राजनीति पार्टी से संबंध रखने वाले ने धार्मिक भावना भड़काने वाला पोस्ट अपलोड किया था. इसके विरोध में एक संगठन ने गीदम, किरंदुल, बचेली, नकुलनार, बारसूर और दंतेवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. संगठन ने कारवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. हालांकि माहौल बिगड़ता देख शाम तक आरोपी ने पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था.