ETV Bharat / state

जशपुर की सोसायटियों में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान - Lockdown in Jashpur

जशपुर के किसान बारिश के बाद भी खेती का काम शुरू नहीं करने से परेशान है. किसानों को सबसे ज्यादा दिक्कत खाद ही हो रही है. अधिकारी लॉकडाउन का हवाला देकर मामले में लीपापोती में लगे हैं.

Farmers upset due to non availability of fertilizers in societies duo to lockdown in Jashpur
खाद नहीं मिलने से किसान परेशान
author img

By

Published : May 16, 2021, 1:05 PM IST

Updated : May 16, 2021, 1:20 PM IST

जशपुर : जिले में लॉकडाउन के दौरान किसान पहले से ही परेशान है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद किसान खेती शुरू नहीं कर पाने से और भी परेशान होने लगे हैं. दअरसल मई के महीने में हुई अच्छी बारिश के बाद किसान खेत में हल जोतने निकल पड़े है. लेकिन इस बीच सोसायटियों से किसानों को खाद नहीं मिलने से किसानों को खेती की शुरुआत करने में परेशानी हो रही है. वहीं बाजार में व्यापारियों द्वारा दोगुने दाम पर खाद बिकने से किसान हलकान हो रहे हैं. अधिकारी लॉकडाउन की वजह से खाद नहीं मिलने की बात कह रहे हैं.

खाद नहीं मिलने से किसान परेशान

दरअसल जिले के किसान जून के महीने में खेती किसानी शुरू करते हैं. लेकिन समय से पहले मई महीने में हुई बारिश के बाद किसानों ने खेत में हल चलाना शुरू कर दिया है. दूसरी ओर उनकी चिन्ता खाद नहीं मिलने से बढ़ चुकी है. दरअसल सोसायटी से खाद लेने वाले किसानों को पहले ऋण राशि लेने की खातिर स्वीकृति करानी पड़ती है. लेकिन कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को वजह से काम अधर में रुका हुआ है. इसकी वजह किसानों को सरकारी खाद मिलने में देरी हो रहा है.

रायपुर में किसान कांग्रेस ने धरना देकर खाद के बढ़े हुए दामों पर विरोध जताया

Farmers upset due to non availability of fertilizers in societies duo to lockdown in Jashpur
खाद नहीं मिलने से किसान परेशान

2 से 3 गुना दाम में बेची जा रही खाद

किसान श्रवण कुमार चौहान ने बताया कि एक ओर कोरोना महामारी की वजह से हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के बाद खेती किसानी के समय में सोसायटियों से खाद भी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि अगर वह व्यापारियों से खाद खरीद रहे हैं तो 3 से 4 गुना दाम पर व्यापारियों द्वारा खाद बेची जा रही है. किसान रोशन साय ने बताया कि खेती में उपयोग करने वाली राखड़ खाद का दाम बाजार में काफी बढ़ा हुआ है, और खेती किसानी का समय हो चुका है लेकिन वह खाद बाजार से खरीद में असमर्थ है. सोसाइटी उसे उन्हें खाद मिल नहीं रही जिससे खेती का काम शुरू करने में काफी परेशानी हो रही है.

Farmers upset due to non availability of fertilizers in societies duo to lockdown in Jashpur
खाद नहीं मिलने से किसान परेशान
लॉकडाउन की वजह से नहीं मिल रहा खाद

आदिम जाति सहकारी समिति के डायरेक्टर नेहरू लकड़ा ने बताया कि किसानों को ऋण के माध्यम से खाद उपलब्ध कराई जाती है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से केसीसी के काम पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. जिस वजह से किसानों का खाद सोसाइटियों के माध्यम से नहीं मिल पा रहा है.

जशपुर : जिले में लॉकडाउन के दौरान किसान पहले से ही परेशान है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद किसान खेती शुरू नहीं कर पाने से और भी परेशान होने लगे हैं. दअरसल मई के महीने में हुई अच्छी बारिश के बाद किसान खेत में हल जोतने निकल पड़े है. लेकिन इस बीच सोसायटियों से किसानों को खाद नहीं मिलने से किसानों को खेती की शुरुआत करने में परेशानी हो रही है. वहीं बाजार में व्यापारियों द्वारा दोगुने दाम पर खाद बिकने से किसान हलकान हो रहे हैं. अधिकारी लॉकडाउन की वजह से खाद नहीं मिलने की बात कह रहे हैं.

खाद नहीं मिलने से किसान परेशान

दरअसल जिले के किसान जून के महीने में खेती किसानी शुरू करते हैं. लेकिन समय से पहले मई महीने में हुई बारिश के बाद किसानों ने खेत में हल चलाना शुरू कर दिया है. दूसरी ओर उनकी चिन्ता खाद नहीं मिलने से बढ़ चुकी है. दरअसल सोसायटी से खाद लेने वाले किसानों को पहले ऋण राशि लेने की खातिर स्वीकृति करानी पड़ती है. लेकिन कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को वजह से काम अधर में रुका हुआ है. इसकी वजह किसानों को सरकारी खाद मिलने में देरी हो रहा है.

रायपुर में किसान कांग्रेस ने धरना देकर खाद के बढ़े हुए दामों पर विरोध जताया

Farmers upset due to non availability of fertilizers in societies duo to lockdown in Jashpur
खाद नहीं मिलने से किसान परेशान

2 से 3 गुना दाम में बेची जा रही खाद

किसान श्रवण कुमार चौहान ने बताया कि एक ओर कोरोना महामारी की वजह से हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के बाद खेती किसानी के समय में सोसायटियों से खाद भी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि अगर वह व्यापारियों से खाद खरीद रहे हैं तो 3 से 4 गुना दाम पर व्यापारियों द्वारा खाद बेची जा रही है. किसान रोशन साय ने बताया कि खेती में उपयोग करने वाली राखड़ खाद का दाम बाजार में काफी बढ़ा हुआ है, और खेती किसानी का समय हो चुका है लेकिन वह खाद बाजार से खरीद में असमर्थ है. सोसाइटी उसे उन्हें खाद मिल नहीं रही जिससे खेती का काम शुरू करने में काफी परेशानी हो रही है.

Farmers upset due to non availability of fertilizers in societies duo to lockdown in Jashpur
खाद नहीं मिलने से किसान परेशान
लॉकडाउन की वजह से नहीं मिल रहा खाद

आदिम जाति सहकारी समिति के डायरेक्टर नेहरू लकड़ा ने बताया कि किसानों को ऋण के माध्यम से खाद उपलब्ध कराई जाती है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से केसीसी के काम पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. जिस वजह से किसानों का खाद सोसाइटियों के माध्यम से नहीं मिल पा रहा है.

Last Updated : May 16, 2021, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.